पैसे कमाने का शौक किसे नहीं होता है। हर कोई सोचता है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए। इसके लिए लोग खूब मेहनत करते हैं और खून-पसीना बहाते हैं तो कुछ लोग अन्य तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं। ज्यादा पैसे कमाने की भूख शांत नहीं होती है। फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी। ऐसे में कुछ ऐसा ही किस्सा अमिताभ बच्चन से जुड़ा बता रहे हैं, जिसके बारे में खुद एक्टर ने बताया है। अमिताभ ने बताया कि जवानी के दिनों में जब वो कोलकाता में रहते थे और 300-400 रुपए की नौकरी करते थे तो वो ज्यादा पैसे कमाना चाहते थे। वो अपने पिता हरवंश राय बच्चन से ज्यादा पैसे कमाने का सपना देखते थे तो चलिए बताते हैं आगे का किस्सा।
दरअसल, अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। शो में अक्सर देखा जाता है कि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ बिग बी काफी दिलचस्प बातें करते हैं। कंटेस्टेंट अपने स्ट्रगल किस्से कहानियां बताते हैं तो इसमें अमिताभ बच्चन की भी भागीदारी बराबर रहती है। वो भी पीछे नहीं रहते हैं और खुद से जुड़े अनसुने किस्से कहानियां अक्सर बताते हैं। ऐसे में अब शो के नए एपिसोड में साइबर सिक्योरिटी कंपनी के सलाहकार अंशुमान माथुर और परितोष गुप्ता पहुंचे। उनसे बातचीत में बिग बी ने अपने पुराने और संघर्ष के दिनों को याद कर किस्सा सुनाया कि वो कैसे ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में रेसकोर्स जाया करते थे।
अमिताभ बच्चन ने रेसकोर्स में जाने वाले किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि अक्सर लोग वहां जाते हैं और उन्हें लत लग जाती है। एक्टर ने बताया कि वो ये सब यहां इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वक्त था जब वो भी कोलकाता में काम करते थे और 300-400 रुपए कमाते थे। लेकिन, ये उनके लिए पर्याप्त नहीं होता था। ऐसे में उनके मन में भी ज्यादा पैसे कमाने की चाहत जगी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि कोलकाता में रेसकोर्स होता था, जहां वो ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में अक्सर चले जाया करते थे।
पिता का मिला खत, फिर सबकुछ बदल गया
इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि वो कभी भी अपने पिता जी से कुछ छुपाते नहीं थे। वो उनके साथ सबकुछ शेयर करते थे। ऐसे में बिग बी ने हरिवंश राय बच्चन के साथ अपने रेसकोर्स में जाने की बात को भी बताया था। एक्टर कहते हैं कि पिता ने उस समय तो कुछ नहीं कहा था लेकिन, बाद में उन्होंने एक खत लिखा था। इसमें पिता ने अमिताभ बच्चन के लिए लिखा था, ‘धन प्राप्त करने के लिए जब तक खून पसीना ना निकले उसको नहीं लेना चाहिए।’अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि आखिर उनके पिता क्या कहना चाहते थे। उन्होंने पिता की बातों का मतलब बताते हुए कहा कि उन्हें उस जगह कभी नहीं जाना चाहिए। फिर क्या था अभिनेता ने भी पिता की बात को माना और वो फिर कभी भी रेसकोर्स में नहीं गए।
इसके अलावा अगर अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं। आखिरी बार एक्टर को ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। इसमें वो अश्वत्थामा के रोल में दिखे थे। अब वो इसके सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं।
इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। लेकिन क्या आपको पता है इन दिनों बच्चन परिवार और बहू ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की चर्चा जोरों पर है? इसकी वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई हैं। इसी बीच बिग बी ने अपना रिएक्शन भी दिया है। जानिए उन्होंने क्या है।