सोनी टीवी का पसंदीदा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो को हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। शो को होस्ट करते हुए अभिनेता को करीब दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। इन सालों में अमिताभ बच्चन का कंटेस्टेंट के प्रति जो व्यवहार रहा,वो काबिल-ए-तारीफ है। इस शो में आने वाला हर कंटेस्टेंट करोड़पति बनने का सपना लेकर आता है। कुछ लोगों की उम्मीदें पूरी होती हैं, तो वहीं कुछ लोग मायूस होकर भी जाते हैं।
इस शो में बेसिक से लेकर देश-विदेश, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स तक, हर तरह के सवाल पूछे जाते हैं। हाल ही में केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कियारा आडवाणी से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया है। क्या आपको बता है इस सवाल का जवाब?
कंटेस्टेंट से पूछा कियारा आडवाणी से जुड़ा सवाल
दरअसल 14 अक्टूबर यानी शुक्रवार को केबीसी की हॉट सीट पर डॉ तनवी खन्ना नजर आई, जो पटियाला, पंजाब की रहने वाली है। इस शो में खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने तनवी से 1.60 लाख के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से जुड़ा एक सवाल किया। सवाल था- इनमें से किस अभिनेत्री का पहला नाम आलिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नेम बदल लिया। इस सवाल के जवाब में ऑप्शन अ) कृति सेनन, बी) कियारा आडवाणी, सी) परिणीति चोपड़ा और डी) अनन्या पांडे दिए गए थे। सवाल का सही जवाब था ‘कियारा’और तनवी ने इस सवाल का सही जवाब देकर 1.60 लाख रुपये का चेक अपने नाम कर लिया।
कियारा ने क्यों बदला था अपना नाम
बता दें कि कियारा ने कपिल शर्मा के शो पर इस बात का खुलासा किया था कि उनका पहले नाम आलिया था लेकिन इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही आलिया भट्ट मौजूद थीं और अपना नाम कमा चुकी थीं। ऐसे में कियारा नहीं चाहती थीं कि लोगों को कंफ्यूजन हो। इसलिए उन्होंने अपना नाम कियारा रख लिया लिया। कियारा अडवाणी, अब देश के सबसे अधिक लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से अपने करियर की शुरूआत की थी। वहीं बात अगर कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’, एस शंकर की ‘आरसी -15’ और विकी कौशल के साथ ‘गोविंदा मेरा नाम’ में नजर आएंगी।