रणवीर दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की हिट रील और रियल जोड़ियों में से एक है। दोनों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की फैंस को खूब जिज्ञासा रहती है। ऐसे में दीपिका ने अब खुलकर बताया है कि ऱणवीर ने उनकी एक इच्छा पूरी नहीं कि जिसको लेकर पति ने उनसे प्रॉमिस भी किया था। यही शिकायत लेकर दीपिका अमिताभ बच्चन के पास पहुंची।

दरअसल, दीपिका पादुकोण फराह खान के साथ अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा कोरड़पति’ में नजर आने वाली हैं। इस बीच दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम बातें शेयर करती दिखेंगी, वहीं फराह खान भी अपनी कमेंट्री करती नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका और फराह केबीसी गेम खेलते हुए खूब मस्ती करते नजर आएंगे।

केबीसी शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दीपिका रणवीर की शिकायत अमिताभ बच्चन से करती दिखती हैं। दीपिका कहती हैं- ‘उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वो मेरे लिए ब्रेकफास्ट बनाएं। आज तक वो नहीं हुआ है।’

दीपिका की ये बात सुन अमिताभ कहते हैं – ‘रणवीर से बात हो सकती है क्या?’ अमिताभ बच्चन इस बीच रणवीर को फोन लगाते हैं और उनसे बात करते हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘आपकी जो पत्नी हैं वो शिकायत कर रही हैं आपके बारे में।’ इस पर रणवीर दीपिका से कहते हैं- ‘बेबी वार्म रिगार्ड्स देने के बदले तू कंप्लेंट कर रही है मेरे बारे में…कमाल है यार।’

अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं- ‘तुम खाना नहीं बनाते, इतने सालों से वह कह रही हैं।’ इस पर रणवीर कहते हैं- ‘अब बच्चन साहब ने बोल दिया अब तुझे मैं गोद में बैठा के ऑमलेट खिलाऊंगा।’ तभी फराह खान कहती हैं- ‘सिर्फ ऑमलेट खिलाने को कहा है, गोद में बिठाने को नहीं बोला था।’

बता दें, इससे पहले केबीसी शो में हॉट सीट पर क्रिकेट के महारथी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली विरेंद्र सहवाग के साथ नजर थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन संग मिल कर विरेंद्र सहवाग और गांगुली दोनों ही खूब मस्ती करते दिखे थे। अमिताभ बच्चन इस दौरान सौरव गांगुली को ‘दादा’ कह पुकारते दिखे थे।