बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। कंटेस्टेंट शो पर न केवल अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते हैं, बल्कि उनके साथ अपनी दिल की बातें भी साझा करते हैं। बीते बुधवार को अमिताभ बच्चन के शो में व्यस्कों के साथ-साथ बच्चे भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए। शो में अराध्य नाम के एक नन्हे कंटेस्टेंट ने न केवल अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेला, बल्कि उनका इंटरव्यू भी लिया और उनसे खूब सारे सवाल भी पूछे।

अराध्य गुप्ता ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह बड़े होकर टेलिवीजन जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने बिग बी से इंटरव्यू लेने के भी इच्छा जताई। अराध्य ने अमिताभ बच्चन से उनके बचपन से लेकर उनके करियर तक के सफर और परिवार के विषय में सवाल किया। लेकिन जया बच्चन को लेकर किये गए अटपटे सवाल से बिग बी हैरान रह गए और उन्हें वापस जाने तक के लिए कह दिया।

कंटेस्टेंट अराध्य ने अमिताभ बच्चन से पूछा, “आपकी आवाज एलेक्सा में रिकॉर्ड की गई है। तो घर पर जब जया आंटी कहती हैं कि ‘एलेक्सा एसी का स्विच ऑन कर दो’ तो क्या एलेक्सा जवाब देती है या आप कहते हैं ‘येस मैम?” कंटेस्टेंट के इस सवाल से बिग बी दंग रह गए। उन्होंने अराध्य को जवाब देते हुए कहा, “मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाहता हूं।”

अमिताभ बच्चन ने अराध्य को जवाब देते हुए आगे कहा, “आप कृप्या मेरा घर छोड़कर इसी वक्त वापस जाइए। यार तुम कमाल के सवाल पूछ रहे हो।” इसके बाद बिग बी ने अराध्य को समझाया कि उनका एसी एलेक्सा से कनेक्ट नहीं है। अमिताभ बच्चन ने कहा, “पहली बात तो यह है कि एलेक्सा एसी से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसे में घर पर ये चीजें होना भी असंभव हैं।”

बता दें कि कंटेस्टेंट का सवाल यहीं नहीं रुका। उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनकी हाइट को लेकर भी सवाल किया और पूछा, “क्या आप घर के पंखे खुद ही साफ करते हैं?” कंटेस्टेंट के सवाल पर बिग बी हंस पड़े और बताया कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं।