KBC 11 October 21, 2019 Written Episode Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी 11 का 46वां एपिसोड लेकर हााजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान हुए थे देहरादून से आए सुमित तडयाल। इस दौरान अमिताभ ने सुमित के साथ जमकर मस्ती की। अमिताभ ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में सुमित की पत्नी से पूछा कि आप सुमित को प्यार से किस नाम से बुलाती हैं जिसपर सुमित की पत्नी ने कहा कि मैं उन्हें उनके नाम से ही बुलाती हूं। वहीं सुमित ने अमिताभ से कहा कि लेकिन उन्होंनें अपनी पत्नी का नंबर अजी सुनती हो के नाम से सेव किया है। जिसपर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी जया का नंबर JB से सेव किया हेै लेकिन आज आपके कारण मैं भी उनका नंबर अजी सुनते हो से सेव करूंगा।
बता दें कि आज सुमित ने 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती वहीं शो के दूसरे कटेंस्टेंट बनकर हॉटसीट पर विराजमान हुए आकाश। फिलहाल आकाश 80 हजार रुपए जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं। बता दें कि पिछले एपिसोड में शो के दौरान हॉटसीट पर समाज सेविका सुनीता कृष्णन बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं। इस दौरान सुनीता ने हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया था। सुनीता ने बताया था कि महज 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद उन्होंने ठान ली कि वो ऐसी महिलाओं और लड़कियों की मदद करेंगी जोकि यौन उत्पीड़न से ग्रसित हैं। सुनीता अब तक 22 हजार से ज्यादा लड़कियों को यौन तस्करी से आजाद करा चुकी हैं। सुनीता की बातें सुन अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Highlights
80 हजार रुपए जीतकर आकाश हैं हॉटसीट पर विराजमान
सवाल- इस लेखक को पहचानें जिन्हें पौराणिक कथाओं के लेखन के लिए जाना जाता है?
जवाब- देवदत्त पट्टनायक
सवाल- ये किस क्रिकेट कप्तान की आवाज है
जवाब- सौरव गांगुली
सवाल- इनमें से कौन सी जोड़ी भाई-बहन की है?
जवाब- सुभद्रा और कृष्णा
सवाल- इस गाने को देखकर फिल्म को पहचाने
जवाब- उड़ता पंजाब
91 से 100 की गिनती के बीच इनमें से कौन सा अंक आता है
जवाब- 99
गूगल की एक ऐप का नाम क्या है
GOOGLE ASSISTANT
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- धनतेरस, लक्ष्मी पूजा किस त्यौहार के हिस्से हैं
जवाब- दीवाली
सवाल- यदि कोई व्यक्ति बहुत घबरा जाता है तो उसके क्या उड़ जाते हैं?
जवाब- तोते
सबसे कम समय में आकाश ने दिया सवाल का सही जवाब। आकाश विद्यार्थी हैं।
सवाल- बैडमिंटन में महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का नाम क्या है
जवाब- UBER CUP
सुमित ने दिया गलत जवाब। सुमित ने जीते 3 लाख 20 हजार की धनराशि। सुमित के पास 1 लाइफलाइन बची हुई थी।
सवाल- इनमें से कौन से नेता कभी भी केन्द्रीय मंत्री नहीं रहे हैं?
जवाब- अभिषेक मनु सिंघवी
सवाल- 2019 UEFA फुटबाल लीग किस टीम ने जीती
जवाब- लिवरपूल
किस भारतीय कारोबारी ने हीरो साइकिल की स्थापना की थी?
जवाब- मुंजाल
सवाल बदल गया लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
इस कैडेट्स का सम्बंध जिससे है उसका आदर्श वाक्य क्या है
जवाब-सर्वत्र सर्वोत्म सुरक्षा
शो के दौरान अमिताभ ने बताया कि उन्होंने पत्नी जया बच्चन का नंबर JB नाम से सेव किया है। लेकिन आज वो घर जाकर उसे अजी सुनती हो कर देंगे।
सुमित 40 हजार जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं। सुमित काफी अच्छा खेल रहे हैं। फिलहाल उनके पास 3 लाइफलाइन मौजूद है।
सवाल- इस गायक को पहचाने ( सावन में लग गई आग)
जवाब- मीका सिंह
सवाल- भारत का कौन सा प्रशासनिक जिला बाकी विकल्पों के मुकाबले सबसे अधिक पूर्व में स्थित है
जवाब- west tripura
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
10 हजार की धनराशि जीती सुमित तडयाल ने
सवाल- दशरथ के कौन से दो पुत्र का जन्म एक मां से हुआ था
जवाब- लक्ष्मण और शत्रुहन
हॉटसीट पर विराजमान सुमित तडयाल 5 हजार की धनराशि जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं। आप बने रहिए हमारे साथ क्योंकि अभी तो बस आज के एपिसोड की शुरुआत हुई है।
सवाल- 2019 की कौन सी हिंदी फिल्म की कहानी मुम्बई में हुई मुठभेड़ पर आधारित है
जवाब- बाटला हॉउस
सवाल- ola, uber बुक करने के लिए आप क्या कौन सा function चालू करेंगे
जवाब- लोकेशन
सवाल- इस धारावाहिक के नाम को पूरा करें ........ के हसीन सपने
जवाब- मुंगेरी लाल
सवाल- इनमें से क्या भारत में डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में से नहीं है
जवाब- ब्लॉग पोस्ट
आज देखना होगा कि क्या सुमित आज सारी बाधाओं को पार करते हुए 1 करोड़ रुपए जीत पाते हैं या नहीं।
सुमित तडयाल देहरादुन में constable के पद पर कार्यरत हैं। सुमित बनना चाहते थे पायलट पर गलत संगत में पड़ने के चलते वो ऐसा नहीं कर सके।
सबसे कम समय में सवाल का सही जवाब देकर सुमित तडयाल पहुंचे हॉटसीट पर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी 11 का 46वां एपिसोड लेकर हााजिर हो चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को इस रविवार घर के बाहर नहीं आने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस इकट्ठा हुए थे। बिग बी घर के बाहर नहीं आए और उन्होंने इसके लिए अपने फैंस से ट्विटर पर पोस्ट करके माफी मांगी है।
आज कुछ ही देर में अमिताभ बच्चन केबीसी का खेल शुरू करने वाले हैं। आज हॉटसीट पर पटना के रहने वाले कटेंस्टेंट कुमार राजन विराजमान होंगे।