KBC 11, 13 September 2019 Episode: बिहार के जहानाबाद जिले में रहने वाले सनोज राज आज (13 सितंबर) रात कौन बनेगा करोड़पति गेम शो के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बनेंगे। गुरुवार (12 सितंबर) की रात हॉट सीट पर विराजमान हुए थे और दिन का हूटर बजने से पहले 4 सवालों के सही जवाब देकर 5 हजार रुपए जीत चुके थे और उनकी सभी लाइफलाइन सुरक्षित हैं। बता दें कि एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देने के बाद सनोज सप्तकोटि सवाल का भी सामना करेंगे। हालांकि, देखना यह है कि वह इस सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन में 7 करोड़ रुपए जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बनते हैं या नहीं?

किसान के बेटे हैं सनोज: जहानाबाद में हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव निवासी सनोज किसान के बेटे हैं। वह बीटेक कर चुके हैं और 2 साल से सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। गेम शो शुरू होने के दौरान सनोज ने केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि वह आईएएस बनना चाहते हैं।

National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

3 सेकंड में पार किया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट: बता दें कि हॉट सीट पर पहुंचने के लिए सनोज ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाज का जवाब महज 3 सेकंड में दिया था। हालांकि, सनोज की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी। वह हफ्ते की शुरुआत से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन वक्त की रफ्तार के आगे हर बात पिछड़ रहे थे। एक बार तो वह सही जवाब भी नहीं दे पाए थे।

पिता व चाचा के साथ आए हैं सनोज: कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में हॉट सीज पर पहुंचने के बाद सनोज ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन के पैर छुए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता रामजनम शर्मा व चाचा से बिग बी की मुलाकात कराई। सनोज इन दोनों के साथ ही गेम शो में हिस्सा लेने आए हैं।