KBC 11, 25 November Episode: अमिताब बच्चन शो केबीसी का 71वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। शो के आखिरी हफ्ते के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर कस्टम अधिकारी अक्षय उपाध्याय हॉटसीट पर विराजमान हुए जिन्होंने चार लाइफ लाइन की मदद से 1 लाख 60 हजार ही जीत पाए। अमिताभ ने अक्षय उपाध्याय के सामने 10वें सवाल के रूप में खेल से जुड़ा एक प्रश्न रखा जिसका वे जवाब नहीं दे पाए। सवाल था- राजीव गांधी खेल रत्न जीतने वाले पहले पहलवान कौन हैं? मजे की बात है कि गेम क्विट करने के बाद जब अमिताभ ने जवाब पूछा तो जो ऑप्शन उन्होंने चुना वह सही था। बतां दें इस सवाल का जवाब है-सुशील कुमार।
अक्षय गाजियाबाद के रहने वाले हैं। अमिताभ बच्चन शो में उनसे उनके करियर से जुड़े कई सवाल पूछते हैं जिसको वह सहजता से दर्शकों के सामने साझा करते हैं। अमिताभ कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि आपका काम क्या होता है। जिसपर वे कहते हैं कस्मट जेड को इंफोर्स करना। सीमा के बाहर और बाहर से आने वाले सामान पर कर चुकाया जा रहा है या नहीं इस पर नजर रखते हैं। कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन द्वारा करियर के किसी विशेष घटना के बारे में पूछने पर बताते हैं लास्ट अक्टूबर की बात है जब वह एक ड्रग्स को पकड़ा था।
अक्षय कहते हैं वो ड्रग एक ड्रग्स था। जो पेन कीलर के रूप मे प्रयोग होता है। हमारे डीआरआई के मुख्यालय ने मध्यप्रदेश के एक शहर में जाकर उसे पकड़ा था। वो लगभग 10 किलो का था। और उस ड्रग्स की कीमत 1 किलो का लगभग 10 से 12 करोड़ होता है। और यह ड्रग्स हिरोइन, कोकिन, मर्फिन से भी 50 गुना ज्यादा असरदार होता है। यह बात सुन अमिताब को आश्चर्य होता है। कंटेस्टेंट कहते हैं मुझे जब भी ऐसा मौका मिलता है तो नशीली दवाईयां पकड़ना अच्छा लगता है। क्योंकि यह समाज को अंदर से खोखला बना देता है। बता दें अक्षय के जाने के बाद हॉटसीट पर राजस्थान की रहने वाली मानसी जोशी विराजमान हुईं। वह फिलहाल कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
अक्षय उपाध्याय केे जाने के बाद हॉट सीट पर राजस्थान की मानसी जोशी विराजमान हुईं। मानसी किसी सवाल का सामना करतीं इससे पहले ही समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है।
सवाल-इस गाने से फिल्म को पहचानिए ( ऑडियो क्लिप बजता मणिकर्णिका)
जवाब- मणिकर्णिका
सवाल- आमतौर पर आभूषणों में इस्तमाल होने वाली वस्तु खदानों से नहीं प्राप्त होती है
जवाब- मोती
सवाल-इनमें से किस व्यंजन का नाम उस बर्तन के नाम पर है जिसमें पकाया जाता है
जवाब- कढ़ाही पनीर
राजस्थान भुज की रहने वाली मानसी जोशी हॉट सीट पर विराजामान हुई हैं. वह फिलहाल कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
सवाल- राजीव गांधी खेल रत्न जीतने वाले पहले पहलवान कौन हैं, अक्षय को सही जवाब नहीं पता होने पर गेम क्विट कर दिया।
जवाब- सुशील कुमार
सवाल- महाभारत के अनुसार उस शिकारी का नाम क्या था जिसने भूल से अपने तीर द्वारा कृष्ण का वध कर दिया था (आखिरी लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- जरा
सवाल- इनमें से किस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीता है (50-50 लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-नवाजुद्दीन सिद्दीकी
सवाल- 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध के दौरान पटना में नजर आ रहा यह इमारत किस उद्देश्य से बनाया गया था (गोल घर का) फ्लिप द क्वेश्चन का प्रयोग
जवाब- अनाज का भंडारण
फ्लिप द क्वेश्चन का प्रश्न-इनमें से क्या 2005 में पहली बार लागू किया गया था और 2019 में संशोधित किया गया था
जवाब- सूचना का अधिकार
सवाल- यह किनकी आवाज है- एक ऑडियो चलता है रवीना का (लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- रवीना टंडन
सवाल- रोबस्टा और अरेबिका का प्रयोग किस प्रकार का पेय पदार्थ बनाने में किया जाता है
जवाब-कॉफी
सवाल- प्रकाश पर्व और नगर कीर्तन का संबंध पारंपरिक तौर पर इनमें से किस धर्म से है
जवाब- सिख
सवाल- यह व्यक्ति दिल्ली सरकार में किस पद पर हैं( मनीष सिसोदिया)
जवाब- उपमुख्यमंत्री
सवाल- एमेजॉन अपने इ-बुक रीडर्स किस नाम से बेचते हैं
जवाब- किंडल
इनमें से क्या आमतौर पर स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से खींचा जाता है
जवाब- सेल्फी
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब दे हॉटसीट पर विराजमान हुए गाजियाबाद के अक्षय उपाध्याय। अक्षय पेशे से कस्टम अधिकारी हैं।
अमिताभ बच्चन केबीसी का 71वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। वे इस सीजन के अब तक के सारे कंटेस्टेंट की झलकियां दिखा रहे हैं। कुछ ही देर में हॉट सीट के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल आज के 10 कंटेस्टेंट के सामने रखेंगे।
ड्यूटी को लेकर हॉटसीट कंटेस्टेंट कहते हैं हमें आदेश होता है कि शहर छोड़कर कभी ना जाएं, बिना इजाजत और बिना बताए। फोन हमेशा ऑन रखें। अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि ऐसे में आपकी पत्नी नाराज नहीं होती हैं? शो में मौजूद उनकी पत्नी कहती हैं कि मुझे गुस्सा आ जाता है। मैं बैठी रहती हूं और अचानक से फोन आ जाता है फिर कहते हैं मेरा भी बैग पैक कर लो और अपना भी। लेकिन वे बताते ही नहीं कि मैं कहां जा रही हूं...
कंटेस्टेंट आगे बताते हैं कि 5 साल पहले अपने गांव में 'रेज द वॉयस' काम शुरू किया है जिसमें 20 से 25 लोग जुड़े हैं। यह संस्था गांव के लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के प्रति शिक्षित और उसको संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का काम करती है।