KBC 11 2019 Play Along: केबीसी 11 आपको ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ दे रहा है कैश जीतने का मौका। यही नहीं आप इस खेल के जरिए हॉट सीट तक का भी सफर तय कर सकते हैं। आपको बस करना ये होगा कि अपने स्मार्टफोन में प्ले अलॉन्ग खेलना होगा। इस गेम को खेलने के लिए मोबाइल में सोनी लिव ऐप का होना जरूरी है। इस गेम को खेल ना सिर्फ ढेर सारा कैश जीत सकते हैं बल्कि अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर केबीसी भी खेल सकते हैं। हॉटसीट पर बैठने और प्ले अलॉन्ग खेलने में सिर्फ इतना फर्क है कि आपको प्ले अलॉन्ग में कोई लाइफ लाइन नहीं मिलता है। बाकी सारी चीजें वही हैं।
बता दें प्ले अलॉन्ग में हर सवाल के सही जवाब पर जितने रकम का सवाल होता है उतना ही आपको प्वॉइंट्स मिलता है। प्ले अलॉन्ग खिलाड़ी को भी उतना ही समय मिलता है जितना कि हॉटसीट पर बैठे व्यक्ति को। बता दें प्ले अलॉन्ग खेल रोजाना 10 हजार लोग कैश जीतते हैं। वहीं लकी विनर्स हॉट सीट तक पहुंचते हैं। अब तक लाखों से ज्यादा लोगों ने केबीसी प्ले एलॉन्ग घर बैठे सोनी लिव एप पर खेल कर कैश प्राइज जीता है।
ये रहे एपिसोड नंबर 25 के 10 विनर्स –
Congratulations to the leaders of Ep. 25 KBC Play Along. Keep playing to get a chance to play #KBC with @SrBachchan. Register now! https://t.co/bBPqcxvo5l
Download the #SonyLIV app:
IOS: https://t.co/RWzOWY1QP4
Android: https://t.co/V7QGlfVkNL#HarSeatHotseat #WeLIVtoEntertain pic.twitter.com/2NNsQo4gZX— SonyLIV (@SonyLIV) September 23, 2019
इस खेल को खेलने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। इसको खेलने के लिए आपको बस इतना करना है कि अपने फोन में सोनी लिव (Sony Liv) एप डाउनलोड कर लेना है अगर पहले से है तो उसे अपडेट करना पड़ेगा। सोनी लिव ऐप डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में ये ऐप खुलेगा। ऐप खुलते ही इसमें आपको अपना नाम पता और कुछ मुख्य जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद आप शो के साथ साथ केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल पाएंगे। घर बैठे केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल कर ढेरों गिफ्ट्स और कैशप्राइज जीतने का सुनहरा अवसर है।