KBC 10: ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के बीते सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में महाराष्ट्र के दीपक भोंदेकर को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। दीपक की कहानी जब स्क्रीन पर आई तो दर्शकों को इस कहानी ने भावुक कर दिया। निम्न मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने बताया कि उनके परिवार ने किन मुसीबतों का सामना किया। शो के दौरान अमिताभ बच्चन से दीपक ने साझा किया कि उनकी मां करण जौहर के घर पर कुक भी रह चुकी हैं।
दीपक ने बताया कि पिता घर को चलाने के लिए ऑटो चलाते हैं और मां पापड़ बनाने का काम करती हैं। शो के दौरान दीपक की मां ने बताया कि दीपक पढ़ाई के समय से ही उनके साथ काम में हाथ बटाता था। ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के इस एपिसोड के प्रसारित होने से पहले सोनी चैनल ने भी दीपक भोंदेकर का एक वीडियो वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। इस वीडियो में दीपक की मां कहते हुए नजर आ रही हैं कि दीपक ने पढ़ाई के साथ एक दिन में 27 किलो पापड़ भी बना लेता था। दीपक की मां की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो जाते हैं।
Jinke saath hai apne maata pita ka pyaar, aaj samman dilayega unhein iss manch par uska gyaan. Dekhiye #KBC, aaj raat 9 baje, @SrBachchan ke saath. pic.twitter.com/yt0WGqLX4Q
— sonytv (@SonyTV) September 17, 2018
शो के दौरान दीपक ने बताया कि उनकी मां फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर बतौर कुक काम भी कर चुकी हैं। दीपक ने अमिताभ बच्चन से कहा, ”जब आपकी फिल्म ‘अग्निपथ’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब मेरी मां करण जौहर के घर पर खाना बनाने का काम करती थीं। करण सर के घर पर दो साल मां ने काम किया।” शुरूआत से ही दीपक समझदारी से सवालों का सही जवाब देते हुए आगे बढ़े और शो में उन्होंने अपने नाम 12 लाख 50 हजार कर लिए हैं। आज (18 सितंबर) वह 25 लाख के सवाल के लिए आगे खेलेंगे।
Bigg boss 12: इस थीम में सजा नजर आएगा बिग बॉस का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें