Bigg boss 12: इस थीम में सजा नजर आएगा बिग बॉस का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें
- 1 / 8
छोटे परदे का सबसे कंट्रोवर्सियल और पॉपुलर रिएलिटी शो बिग 'बॉस सीजन 12' का आज से शुरू होने जा रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। गोवा में सलमान खान ने शो को लॉन्च किया था और गोवा के ही खूबसूरत बीचेज को इस बार बिग बॉस का थीम बनाया गया है। सलमान खान का शो 'बिग बॉस सीजन 12' को कलर्स चैनल पर आज रात 9 बजे ऑनएयर किया जाएगा। शो के ऑनएयर होने से पहले ही बिग बॉस हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देखें बिग बॉस सीजन 12 के घर के अंदर की शानदार तस्वीरें- (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 2 / 8
इस बार बिग बॉस हाउस के लिविंग रूम में एक पीले कलर का बहुत ही बड़ा सोफा रखा गया है। जहां पर बैठकर कंटेस्टेंट्स सलमान खान से बातचीत कर सकेंगे। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 3 / 8
बिग बॉस हाउस को गोवा के बीच होटल्स की तरह तैयार किया गया है। इसके अलावा वहां पर एक नाव भी रखी हुई है जो कंटेस्टेंट्स को महसूस कराएगी कि वे समुद्र में किसी नाव में बैठे हुए हैं। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 4 / 8
बीच फील देने के लिए सोफे के पीछे दीवार पर खास डिजाइन बनाई गई है। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 5 / 8
बिग बॉस के सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के बैठने के लिए एरिया को खास तरह की डिजाइन से तैयार किया गया है। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 6 / 8
बिस्तर के पास की दीवारों पर खास तरह की डिजाइन बनाई गई है। गौर से देखने पर लगता है कि आप किसी हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 7 / 8
बिग बॉस के घर की दीवारों को समुद्री चीजों जैसे सीपियों से भी सजाया गया है। दीवारों पर समुद्र में उड़ते हुए पक्षियों की पेटिंग्स भी बनाई गई हैं । (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)
- 8 / 8
यह बेडरूम के बाहर का एरिया है जिसे बीच थीम के तहत बनाया गया है। (फोटोसोर्स- #biggboss 12 इंस्टाग्राम)