KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 लोगों के बीच खासा पॉपुलर है। केबीसी के इस नए सीजन को आखिरकार उसका पहला करोड़पति मिल गया है। असम की रहने वाली बिनीता जैन 16 सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ रूपए की धनराशि अपने नाम करने में सफल रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक ताजा इंटरव्यू में बिनीता ने इस बात का खुलासा किया है कि वह 1 करोड़ रुपए को किस तरह खर्च करेंगी?

बिनीता ने बातचीत में कहा, ”बहुत सारे कंटेस्टेंट्स अभिताभ बच्चन को देखने के बाद अपना फोकस भूल जाते हैं।” बिग बी ने मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए बिनीता ने कहा, ”मैं खुद स्तब्ध थी। पहले राउंड फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दौरान मेरी अंगुलियां काम नहीं कर रही थी। मैंने खुद को समझाया कि तुम यहां पर गेम खेलने के लिए आई हूं। लेकिन वह (अमिताभ बच्चन) सच में एक सज्जन पुरुष और चार्मिंग इंसान हैं।”

kaun banega crorepati, kaun banega crorepati 10, kaun banega crorepati Binita Jain, Binita Jain first crorepati, first crorepati Binita Jain, amitabh bachchan
Kbc 10: केबीसी 10 कंटेस्टेंट बिनीता जैन।

बिनीता से जब पूछा गया कि वह शो में जीती हुई धनराशि को किस तरह से इस्तेमाल करेंगी? बिनीता ने कहा, ”मेरा बेटा बहुत मेहनती है। वह इस वक्त (डेनिस्टरी) में मास्टर्स कर रहा है। उसके ग्रेजुएट होते ही मैं पैसों का पूरा उपयोग उसके लिए क्लीनिक बनाने में करूंगी।”

बता दें कि शो के दौरान बिनीता जैन ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी सुनाई थी तो अमिताभ बच्चन समेत वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई थीं। बिनीता ने बताया कि वह साल 2013 से अकेले ही संघर्ष कर रही हैं। शो में बिग बी को अपनी लाइव स्टोरी बताते हुए कंटेस्टेंट ने कहा, ”मेरे पति एक बिजनेस ट्रिप पर गए थे, लेकिन 15 साल गुजरने के बाद आजतक वह नहीं लौटे। बच्चे उस वक्त बहुत छोटे थे। अपनी जीविका चलाने के लिए मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगी थी।” बिनीता की कहानी सुनकर बिग बी समेत वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

पत्रकार बनना था हिना खान का सपना, एयर होस्टेस के लिए भी किया था आवेदन, जानें कोमलिका की खास बातें

https://www.jansatta.com/entertainment/