Kbc 10: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। 18 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से 3000 वां ट्वीट किया। यह ट्वीट इसलिए खास था क्योंकि बिग बी ने इसमें केबीसी के सफर को बयां किया है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा- केबीसी का फिनाले हो चुका है। इस सीजन का भी अंत हो चुका है। केबीसी के 10 सीजन हो चुके हैं। साल 2002 से कौन बनेगा करोड़पति के 18 साल पूरे हो चुके हैं। मैंने केबीसी के 716 एपिसोड को शूट किया है। बिग बी ने आगे लिखा- कौन बनेगा करोड़पति के 9 सीजन में 855 घंटे से भी ज्यादा शूटिंग की। एक एपिसोड शूट करने में तकरीबन 3-4 घंटे काम करना पड़ता था और 4-5 घंटे किसी भी एपिसोड को शूट करने की तैयारी में लगते।

अमिताभ बच्चन की केबीसी यात्रा को जानने के बाद फैन्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने बिग बी की पोस्ट पर रिल्पाई देते हुए लिखा- सर आप का समर्पण और ऊर्जा हमें प्रेरणा देते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘सर आप सभी के लिए एक प्रेरणादायक हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-  हम सब आपको और केबीसी को बहुत मिस करेंगे। केबीसी लवर के लिए यह भावुक कर देने वाला है। साल 2002 से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्विज शो अब बंद हो रहा है। केबीसी 11 का इंतजार रहेगा।

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के कर्मवीर एपिसोड में अमिताभ बच्चन के संग कॉमेडियन कपिल शर्मा भी दिखाई पड़ेंगे। कपिल शर्मा एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे। केबीसी का हिस्सा बनने की जानकारी कपिल शर्मा ने एक ट्वीट जरिए भी दी है।

खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सामने आईं दीपिका-रणवीर की मेहंदी, संगीत सेरेमनी से लेकर शादी की शानदार तस्वीरें

https://www.jansatta.com/entertainment/