कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-14) का 14वां सीजन काफी हर बार की तरह ही दिलचस्प है। अलग-अलग प्रदेश से यहां प्रतिभागी आ रहे हैं और कुछ न कुछ रकम जीतकर ले जा रहे हैं। कोई लखपति बन रहा है तो कोई लाख के सवाल तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट आए मनोज कुमार यादव, जो मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में टीचर हैं। लेकिन वो एक आसान सवाल पर अटक गए और महज 10 हजार रुपये लेकर उन्हें लौटना पड़ा।
80 हजार के सवाल का नहीं दे पाए जवाब
मनोज कुमार, अमिताभ के बड़े फैन हैं और जैसे ही वो उनके सामने हॉटसीट पर बैठे तो वो भावुक हो गए। उनके लिए अमिताभ के सामने बैठना और इस शो तक आना बड़ी बात थी। उन्होंने बच्चन से बातें भी की लेकिन वो खेल में ज्यादा आगे तक नहीं पहुंच पाए और 80 हजार के सवाल पर आकर अटक गए।
ये था सवाल
अमिताभ बच्चन ने जो सवाल मनोज कुमार यादव से किया था, वो था,”शायर उपनाम के लिए किस शब्द का प्रयोग करता है। जो आमतौर पर गजल के अंतिम शेर में देखा जाता है? जवाब के लिए उन्हें जो विकल्प दिए गए वो थे,”पहला- तखल्लुस, दूसरा- मतला, तीसरा- काफिया, चौथा- रदीफ। लेकिन मनोज को इसका जवाब नहीं पता था तो उन्होंने बची हुई दो लाइफलाइन ली।
उन्होंने पहले 50:50 ली, जिसमें उन्हें दो ऑप्शन मिले, इसके बाद उन्होंने फोन अ फ्रेंड चुना। इस सवाल का सही जवाब तखल्लुस था, मगर उनके दोस्त को भी सही उत्तर नहीं मालूम था और मनोज हार गए।
बता दें कि मनोज से पहले डॉ. ऐश्वर्या रुपारेल हॉट सीट पर बैठी थीं। उनके साथ अमिताभ बच्चन की बातें काफी मजेदार रहीं। वो पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही वीडियो भी बनाती हैं। शो में उनका एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें वो गजोधर चाची बनी दिखीं।
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अभी-अभी कोविड का टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिव आया है। वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करा लें।