KBC 2018 Play Along, 25th September 2018 Episode, Sony Liv App: बिग बॉस सीजन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का तीसरा हफ्ता चल रहा है। अब यह तय हो चुका है कि तीसरे हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार (26 सितंबर 2019) को मनीष पाटिल हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना करेंगे। मनीष पाटिल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे गए सवाल का जवाब सबसे पहले देकर हॉट सीट पर पहुंचे। इससे पहले मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले मोहम्मद फैज ने इस सीट पर बैठकर बिग बी के सवालों का सामना किया।

मोहम्मद फैज ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। हालांकि 25 लाख के सवाल पर मोहम्मद फैज ने गेम को क्विट कर दिया। खेल के इस पड़ाव पर अमिताभ बच्चन ने मोहम्मद फैज से पूछा कि किस संस्था को तीन बार शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है? दिलचस्प बात यह रही कि फैज इस सवाल का जवाब तो नहीं दे सके लेकिन उन्होंने अंदाजा जरूर लगाया। गेम को क्विट करने के बाद फैज ने सवाल के जवाब में अपना अंदाजा लगाते हुए दिये गये विकल्पों में से रेड क्रॉस सोसायटी को चुना।

अमिताभ बच्चन ने जब यह कहा कि उनका अंदाजा बिल्कुल सही था और उनका जवाब सही है तो फैज थोड़ा हैरान भी हुए। इससे पहले 29 साल के मोहम्मद फैज ने हॉट सीट पर बैठने के बाद बताया कि उन्हें शायरी का काफी शौक है। अमिताभ बच्चन के आग्रह पर फैज ने शायरी भी सुनाई। लाइफस्टाइल में फिटनेस को तरजीह देने वाले फैज खान ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और उनकी मां ने उनकी सफलता के लिए दुआएं भी मांगी ।

हॉट सीट पर फैज खान ने अमिताभ बच्चन से एक गुजारिश भी की कि जिस तरह हनुमान चालीसा अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है उसी तरह नर्मदा आरती को भी रिकॉर्ड करें। फैज ने अमिताभ बच्चन को नर्मदा आरती की पुस्तक भी दी।

KBC आम लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए भी खेल सकते हैं। इसके लिए सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होता है।