Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17 सीजन आ रहा है और इसका बज काफी ज्यादा हाई है। शो की प्रीमियर डेट का खुलासा हो चुका है और इसका प्रोमो भी जबरदस्त है। नए प्रोमो में ‘इमली’ एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम सुंबुल तौकीर देखने को मिलीं। उनके नॉलेस से अमिताभ बच्चन भी काफी इंप्रेस नजर आए। सुंबुल की बात सुनकर बिग बी ने कहा, “जहां अकल है वहां अकड़ है।”
शो के पहले प्रोमो में सुंबुल तौकीर खान नजर आ रही हैं और उन्होंने इस प्रोमो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। नए प्रोमो में सुंबल एक रेस्टोरेंट मैनेजर बनी निभा रही हैं और कस्टमर्स का एक ग्रुप उनका मजाक बनाता है। वो मंचूरियन लाने में लगने वाले समय के लिए उनका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि शायद वो इसे चीन से मंगवा रही हैं। लेकिन सुंबुल बड़ी होशियारी से उन्हें एक तथ्य बताकर चुप करा देती हैं कि मंचूरियन का आविष्कार असल में भारत में हुआ था। उनके ज्ञान से वो सब दंग रह जाते हैं। सीन के अंत में बिग बी आते हैं और सुंबुल के नॉलेज से बहुत इंप्रेस दिखते हैं।
चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “जहां अकल है वहां अकड़ है! इसलिए आज भी ज्ञान का दम सबसे बड़ा है…” अभिषेक बच्चन ने शो के नए प्रोमो पर अपना रिएक्शन दिया है। अभिषेक बच्चन ने बिग बी को ‘द बॉस’ कहा। अमिताभ बच्चन ने भी होस्ट के रूप में अपनी वापसी पर एक भावुक नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “और तैयारी शुरू हो गई है… लोगों के पास वापस लौटने की… उनके जीवन और जीवनयापन को बेहतर बनाने की उनकी चाहत में उनके साथ रहने की… एक ऐसा अवसर जो ज़िंदगी बदल देता है… एक घंटे में… मेरा प्यार और आदर।”
केबीसी 25 सालों से भारतीय टेलीविजन का अहम शो रहा है और सीजन 17 के लिए भी दर्शक उतने ही एक्साइटेड हैं, जितना बाकी सीजन के लिए रहे। 16वां सीजन इस साल की शुरुआत में खत्म हुआ था और नया सीजन 11 अगस्त से शुरू हो रहा है।