टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) में आए दिन कुछ ना कुछ खास और नया देखने के लिए मिलता है। कभी अमिताभ बच्चन खुद से जुड़े किस्से और कहानियां शेयर करके चर्चा में रहते हैं तो कभी कोई कंटेस्टेंट्स की वजह से शो हेडलाइन्स में रहता है। ऐसे में अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जूनियर कंटेस्टेंट ने शिरकत की है। इस बच्चे ने सारी लाइमलाइट चुरा ली और दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ तो ये बच्चा ‘केबीसी 16’ में काफी चर्चा में रहा।

दरअसल, सोनी टीवी ऑफिशियल की ओर से ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया प्रोमो शेयर किया गया है। इसे इंस्टाग्राम पर जारी किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बी के सामने हॉट सीट पर जूनियर कंटेस्टेंट विराजमान हैं। वो अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि उन्होंने उनके लिए कुछ स्पेशल तैयार किया है, जो कि रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स है। इसके बाद अमिताभ भी खुशी-खुशी राजी हो जाते हैं फिर वो सुनाने के लिए कह देते हैं।

अब जब जूनियर कंटेस्टेंट ने रामायण का सुंदरकांड और युद्धकांड का क्लब मिक्स सुनाना शुरू किया तो वहां मौजूद ऑडियंस और खुद बिग बी इसे देखकर शॉक्ड रह जाते हैं। वो केवल बच्चे का मुंह ताक रहे होते हैं। सभी देखते रह गए। अंत में बिग बी बच्चे की तारीफ करते हैं और सभी तालियां के साथ उनका अभिवादन करते हैं। ये वीडियो कमाल का है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। प्रोमो को देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बच्चे की परवरिश और ज्ञान की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

छठी क्लास के बच्चे ने भी की थी शिरकत

इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में एक और जूनियर कंटेस्टेंट को शो में देखा गया था, जो कि छठी क्लास में पढ़ता है। इस कंटेस्टेंट का नाम अर्जुन अग्रवाल था, जो बड़े होकर एक शतरंज ग्रैंडमास्टर और डॉक्टर बनना चाहते हैं। शो में उनकी पारी थोड़ी छोटी रही। उन्होंने 9 सवालों के जवाब दिए थे, जिसके बाद 12.50 लाख रुपए जीतकर घर वापसी की थी।

CineGram: भाई अनिल कपूर की वजह से एक्टर नहीं बन पाए थे बोनी कपूर, फिर प्रोड्यूसर बनकर किया इंडस्ट्री पर राज