TV Adda: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान पहुंचे। इस एपिसोड में केबीसी के सेट पर मजेदार बातें देखने को मिली। आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई किस्सों पर बात की और जुनैद ने बिग बी से ऐसा सवाल पूछा जिसे सुन न केवल अमिताभ बच्चन बल्कि आमिर खान ने भी रिएक्ट किया। ये सवाल सदी के महानायक से उनकी शादी को लेकर पूछा गया था।
तीनों शादी के बारे में हैं और जुनैद का सवाल सुन हर कोई हैरान रह जाता है। जुनैद अमिताभ से पूछते हैं, “सर, क्या आप अपनी शादी में नर्वस थे या एक्साइटेड थे?” बच्चन ये सवाल सुनकर दंग रह गए, लेकिन आमिर ने तुरंत बीच में बोले और जुनैद से कहा, “आप यहां इस तरह के सवाल नहीं पूछते हैं। कुछ भी पूछता है ये!”
अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब
हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस सवाल को हल्के में लिया और जुनैद की टांग खींचने लगे। उन्होंने कहा, “आप की अब तक शादी नहीं हुई है, लेकिन क्या आपके दिमाग में कोई है शादी के लिए?” जुनैद ने कहा, “बाद में बात करते हैं सर।” आमिर भी उनकी बात सुनकर हैरान रह गए और फिर अमिताभ ने कहा, “हां, यहां बात सार्वजनिक हो जाएगी।” ये सुनकर वहां बैठी ऑडियंस हंसने लगी।
केवल जुनैद ही नहीं आमिर खान ने भी अमिताभ बच्चन से मजेदार सवाल किए। प्रोमो में दिखाया गया आमिर पूछते हैं, “आपको अपनी शादी की डेट याद है?” अमिताभ ने तुरंत जवाब दिया, “3 जून, 1973।”
हर कोई इस खास एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड है। शो के प्रोमो में फैंस के जमकर कमेंट्स हैं और लोग इस पिता-बेटे की मजेदार जोड़ी को बिग बी के साथ देखना चाहते हैं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका प्रोमो शेयर किया है। ये एपिसोड 11 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रसारित होगा।