Kaun Banega Crorepati 16: टीवी के फेमस क्विज शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इसके आने वाले एपिसोड में बिग बी के साथ उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठे हुए दिखाई देंगे।
दरअसल, अभिषेक बच्चन शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को प्रमोट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर शुजीत सरकार भी नजर आने वाले हैं। ये एपिसोड और इनकी फिल्म दोनों ही कल यानी 22 नवंबर को आने वाली है। ‘केबीसी’ के इस एपिसोड में एक्टर कई खुलासे भी करने वाले हैं।
अभिषेक ने शेयर किया बिग बी से जुड़ा किस्सा
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर और बिग बी से सवाल किया जाता है कि आप दोनों में से बेहतर गाड़ी कौन चलाता है। इसके बाद बिग बी अपना हाथ ऊपर करते हैं और अभिषेक उन्हें पा प्लीज बोल के रोक देते हैं। इसके आगे जूनियर बच्चन खुलासा करते हैं कि ये गाड़ी कम चलाएंगे और दूसरों को टोकेंगे ज्यादा।
रूल्स तोड़ने वालों का फोटो लेते हैं बिग बी
इसके आगे अभिषेक ने शेयर किया कि अगर कोई गलत रास्ते से आ गया है, तो ये फोन निकाल कर उनका फोटो लेंगे। फिर कहते हैं कि ये फोटो अब ट्रैफिक पुलिस को भेजूंगा की ये लाइट तोड़ के निकल रहा है और रूल तोड़ने वाला सोच रहा है कि अरे अमिताभ बच्चन तो मेरी सेल्फी ले रहा है। ये सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।
डिनर टेबल पर बच्चे चिल्लाते हैं 7 करोड़
वहीं, कुछ दिनों पहले शो का एक प्रोमो आया था, जिसमें जूनियर बच्चन कहते हैं कि भोपूं जी न बजे और समय मिले हमें और हम जीते 7 करोड़। हमारे घर में हम सभी परिवार वाले एक साथ बैठ कर खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो सारे जितने बच्चे हैं, सब एक साथ बोल जाते हैं 7 करोड़। जब तक हम 7 करोड़ न जीते हम कहीं नहीं जाएंगे। फिर बिग बी कहते हैं कि बहुत बड़ी गलती कर दी हमने इन्हें यहां बुला कर।