Kaun Banega Crorepati 16: छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फिलहाल 16वां सीजन चल रहा है और इसके हर सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हर बार की तरह इस बार भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक इस शो में कई कंटेस्टेंट आए और गए, कुछ ने सवालों के सही जवाब देकर करोड़ों की राशि जीती, तो किसी ने लाखों का राशि अपने नाम की। अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि पश्चिम बंगाल के रायगंज के रहने वाले मिंटू सरकार हॉट सीट पर बैठे।

मिंटू ने शो में बताया कि वह 10वीं पास हैं और रायगंज में ही एक चाय की दुकान चलाते हैं और उससे वह हर महीने 3000 रुपये कमाते हैं। हालांकि, इस शो में उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये जीत लिए हैं। ऐसे में उन्हें ऑडियंस से स्टैंडिंग ओवेशन मिला और बिग बी ने भी उनकी तारीफ की।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है अब ये बड़ा ट्विस्ट, समृद्धि शुक्ला ने खुद बता दी आगे की कहानी

सरकारी योजनाओं से जुटाते हैं राशन

इसके आगे उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि वह पिछले कई सालों से इस शो में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उनके पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा, लेकिन इसी साल जनवरी में उनका निधन हो गया। ऐसे में परिवार की जिम्मेदारियों ने उन्हें चाय की दुकान पर बिठा दिया। यहां से उन्हें हर महीने लगभग 3 से 3500 रुपये की आमदनी होती है और चावल, दाल जैसी दूसरी चीजें वह सरकारी योजनाओं राशन से लेते हैं।

क्या था 25 लाख का सवाल?

जैसे ही गेम शुरू होता है, तो होस्ट अमिताभ बच्चन उनसे कई सवाल करते हैं। धीरे-धीरे हर सवाल का जवाब देते हुए मिंटू सरकार 25 लाख के सवाल पर आ जाते हैं और वो क्वेश्चन था कि वाल्मीकि रामायण के अनुसार, अहिल्या को किस ऋषि ने श्राप दिया था।

इसके जवाब में कंटेस्टेंट ने ऋषि गौतम को चुना और वह 25 लाख रुपये जीत गए। वहीं, 50 लाख के लिए जो उनसे सवाल किया जाता है, उसका जवाब देने के लिए वह ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाता और वह शो को क्विट कर देते हैं।

बैंक अकाउंट ने थे इतने रुपये

बिग बी से बात करते हुए मिंटू ने अपनी कई दूसरी चीजों के बारे में भी अमिताभ बच्चन से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिता के जाने के बाद चीजें ज्यादा खराब हो गई। जो वह कमाते थे उससे बचत तो दूर की बात है, अकाउंट में उनके सिर्फ 300-400 रुपये थे। कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अभिनेता भी इमोशनल हो जाते हैं।

TV Adda: ‘1 महीने इंतजार करना होगा’ Anupamaa के ‘अनुज कपाड़िया’ ने बताई शो से बाहर होने की वजह, राजन शाही ने फोन करके बोली थी ये बात