Kaun Banega Crorepati 15: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में वो खुद से जुड़े कोई ना कोई मजेदार किस्से अक्सर सुनाते हैं और कंटेस्टेंट्स के सुनते भी हैं। हाल ही में उन्होंने खुद के ब्रेन MRI से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है, जो कि काफी मजेदार है। इसकी एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। आइए आपको बताते हैं कि बिग बी ने क्या कहा है?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में टेलीकास्ट किए गए एपिसोड में अपने रेग्यूलर मेडिकल चेक-अप के बारे में बताया साथ ही उन्होंने एमआरआई मशीन के बारे में भी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल मेडिकल प्रोफेशनल ब्रेन फंक्शन को देखने के लिए करते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बी हॉट सीट पर बैठी महिला कंटेस्टेंट के साथ एक घटना को याद करते हैं। कंटेस्टेंट से वुडपैकर के बारे में सवाल पूछने के दौरान बिग बताते हैं कि ‘कठफोड़वा या वुडपैकर एक पक्षी है, जो आमतौर पर घर के लिए या घोंसला बनाने के लिए पेड़ की छाल में छेद करते हुए देखा जाता है और अक्सर छेद करने के लिए अपनी चोंच का इस्तेमाल ड्रिल के रूप में करता है। लोगों को लगता है कि क्योंकि वह लगातार ड्रिल करता है, इससे उसके दिमाग को चोट पहुंचती होगी लेकिन ऐसा नहीं है। पक्षी का सिर पीछे की ओर खोखला होता है, इसलिए दबाव वहां जाता है।’
बिग बी फिर कहते हैं कि वो उम्र की वजह से अक्सर चेकअप के लिए जाते रहते हैं। इसलिए कभी-कभी उन्हें एक राउंड हाफ सिलेंडरिकल मशीन में लेटने के लिए कहा जाता है, जो कि एक एमआरआई है। ये आपके ब्रेन की जांच करती है कि बाएं से दाएं सब कुछ ठीक है या नहीं। एक बार उन्होंने एक नर्स से ये चेक करने के लिए कहा था कि उनका दिमाग खाली है या नहीं। बाद में नर्स उनके पास आई और बोली कि सच में आपके दिमाग में कुछ भी नहीं है। उनका ये मजेदार किस्सा सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगता है।
केबीसी में पहुंचेगी ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’
आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 के अपकमिंग एपिसोड में द ग्रेट इंडियन फैमिली शिरकत करने वाली है। इसमें दिखाया गया है कि विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर खूब हंसी-मजाक करते हैं। वो गर्मजोशी के साथ एक चैरिटी के लिए खेलेंगे। इसके लिए अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात की जाए तो वो प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ उर्फ ‘कल्कि 2898’ में नजर आने वाले हैं।