सोनी टीवी के प्रसिद्ध गेमिंग रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों का मनोरंजन तो करता है ही साथ ही आम लोगों को करोड़पति की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है। इस सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है जिसकी जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। चैनल ने एक प्रोमो जारी किया जिसमें कंटेस्टेंट नाज़िया नसीम ने एक करोड़ के सवाल का जवाब दे दिया है।
प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, ‘नाज़िया नसीम केबीसी के सीजन 12 की पहली करोड़पति हैं।’ प्रोमो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘पंद्रहवां प्रश्न एक करोड़ रुपए के लिए।’ और सही जवाब देकर नाजिया एक करोड़ की राशि जीत जाती हैं। अमिताभ उनके खेल की तारीफ करते हैं और कहते हैं, ‘बड़े ही मुश्किल प्रश्न थे, जहां आपकी नजर गई, वो हमेशा सही निकले।’ फिर अमिताभ उनसे सोलहवां प्रश्न पूछते हैं जो कि 7 करोड़ के लिए होने वाला है।
अमिताभ उनसे कहते हैं कि बहुत होशियारी के साथ खेलिएगा तो उनका जवाब होता है, ‘रिस्क तो लिया ही है मैंने जिंदगी में, एक और बार सही।’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नाजिया इस सीजन में 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देकर इतिहास रच पाएंगी? लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि वो एक करोड़ जीतने के बाद शो को अलविदा कह देती हैं।
इस एपिसोड का प्रसारण 11 नवंबर को रात 9 बजे से होने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 की शुरुआत 28 सितंबर को हुई थी। इस सीजन ज़्यादा संख्या में कंटेस्टेंट्स अधिक इनामी राशि जीतने में सफल नहीं हो सके हैं। पिछले सीजन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को चार कंटेस्टेंट्स ऐसे मिले थे जिन्होंने एक करोड़ जीता था। आपको बता दें कि नाज़िया नसीम दिल्ली की रहने वाली हैं और वो रॉयल एनफील्ड के लिए कम्युनिकेशन मैनेजर का काम करती हैं।
कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में 3 जुलाई को स्टार प्लस से हुई थी। अमिताभ बच्चन ने इस शो को अपनी होस्टिंग के दम पर अपार सफलता दिलाकर एक इतिहास रच दिया है। शो के पहले सीजन में एक करोड़ की इनामी राशि रखी गई थी जो अब बढ़कर 7 करोड़ हो चुकी है।