केबीसी सीजन 12 में मोहिता शर्मा दूसरी करोड़पति बनीं। मंगलवार 17 नवंबर को हिमाचल की मोहिता शर्मा ने ये खिताब अपने नाम किया। मोहिता ने इस शो में एक के बाद एक सारे सवालों के बड़े धैर्य के साथ जवाब दिए और अंत में 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटक गईं। जिसमें एक्सपर्ट की राय लेकर वह 1 करोड़ जीत कर सीजन की दूसरी विजेता बनीं।
क्या था सवाल: मोहिता से आखिरी सवाल किया गया था- इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फेड्रिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया? सही जवाब था-आरडीएक्स। मोहिता का गेम में सफर काफी रोमांचक रहा। बिग बी तो मोहिता से इतने इंप्रेस हो गए कि उन्होंने कहा कि ‘हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे।’
कौन हैं मोहिता शर्मा: मोहिता हिमाचल के कांगड़ा के देहरा की रहने वाली हैं। मोहिता पेशे से एक IPS ऑफिसर हैं। जिला कांगड़ा की आईपीएस मोहिता शर्मा इन दिनों जम्मू-कश्मीर के बारी ब्राह्मणा शहर में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के बतौर तैनात हैं। उनके पति भी आईएफएस हैं। कांगड़ा के देहरा के चलाली की रहने वाली मोहिता शर्मा 2017 बैच की आईपीएस हैं।
केबीसी 12 में आने से घबरा रही थीं मोहिता, ये था डर
मोहिता ने शो में बताया कि अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में आने से वह थोड़ा घबरा रही थीं। उन्होंने बताया कि वह सोच रही थीं कि जैसा उन्होंने सोचा अगर वैसा न हुआ तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। शो के अंत में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपनी वर्दी की लाज रखनी थी। ऐसे में मोहिता के पति ने इस शो में आने के लिए उन्हें खूब प्रोत्साहित किया।
बता दें, इस शो में मोहिता के लिए अगला सवाल 7 करोड़ रुपए का था। जब उनसे सवाल किया गया तो वह अपने उत्तर को लेकर श्योर नहीं थीं। ऐसे में उन्हें बिग बी ने सलाह दी कि अगर वह सही उत्तर का चयन नहीं कर पा रही हैं तो वह क्विट भी कर सकती हैं, नहीं तो अगर उत्तर गलत हुआ तो वह 1 करोड़ से सीधा 3लाख 20 हजार पर आ जाएंगी। ऐसे में मोहिता ने क्विट करने का फैसला किया और 1 करोड़ रुपए के अमाउंट के साथ घर लौट आईं।
