बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बीते 9 दिसंबर को बॉलीवुड के ही मशहूर एक्टर विक्की कौशल संग सात फेरे लिए थे। शादी की सभी रस्में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रिसॉर्ट में हुई थीं। उनकी शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे, जिसमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान और शर्वरी वाघ शामिल हैं। लेकिन उनकी शादी में सलमान खान के परिवार का एक भी सदस्य नहीं दिखाई दिया था। बल्कि सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उनके अलावा उनकी बहन इसाबेल कैफ भी सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म में नजर आने वाली हैं।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में खान परिवार के शामिल न होने पर अब एक्टर आयुष शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान के बहनोई ने बताया कि कैटरीना उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं और शादी में शामिल न होने के पीछे कोई खास वजह नहीं है। आयुष शर्मा ने इस बारे में कहा, “हमारे लिए कैटरीना एक बहुत ही प्रिय दोस्त है। हम सभी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं।”

आयुष शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह इस तरीके से ही अपनी शादी करना चाहती थीं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हर कोई इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है। लेकिन यह उनका बड़ा दिन था, वह उनका और विक्की का दिन था और उन्हें अच्छे वक्त की जरूरत है। फिर वो चाहे किसी भी तरीके से इसे मनाना चाहते हों।”

कैटरीना की शादी पर परिवार का रिएक्शन जाहिर करते हुए आयुष शर्मा ने कहा, “हम इस बात से खुश हैं कि वह बहुत खुश हैं। जब आप खुशी ढूंढते हैं तो यही सबसे खूबसूरत चीज होती है जो आप अपने परिवार, दोस्तों और अपने सहकर्मियों के लिए भी चाहते हैं। हर किसी को अपनी खुशी और उसका केंद्र तलाशना चाहिए।” सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी कैटरीना को उनकी शादी के लिए बधाइयां दी थीं।

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और बीते दिन दोनों ने अपनी पहली लोहड़ी भी मनाई। उनकी लोहड़ी सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें एक्ट्रेस लाल जोड़े में विक्की कौशल संग पोज देती दिखाई दीं।