बॉलीवुड के कई एक्स कपल्स में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। दोनों एक समय पर लव बर्ड्स हुआ करते थे, मगर इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने एक दूसरे को करीब 7 सालों तक डेट किया था और बताया जाता है कि परिवार की मंजूरी ना होने के कारण वो अलग हो गए। लेकिन कैटरीना कैफ के बयानों से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। एक बार कैटरीना ने रणबीर से अपने ब्रेकअप को आशीर्वाद बताया था। इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में बेशर्म शब्द का इस्तेमाल भी किया था।

बात साल 2013 की है, जब ‘धूम 3’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैटरीना कैफ से रणबीर कपूर की शादी को लेकर सवाल किया गया था। दरअसल कैटरीना कैफ, उदय चोपड़ा, अभिषेक  बच्चन और आमिर खान अपनी फिल्म के बारे में बात कर रहे थे। तभी एक रिपोर्टर ने कैटरीना से सवाल किया। सवाल था, “जैसे की रणबीर आपके बहुत अच्छे दोस्त हैं, आपने सोचा है आप उनकी शादी में कौन से गाने पर डांस करेंगी?” आमिर खान ने ये सवाल सुनते ही कहा, “यार आप बड़े मीन सवाल पूछते हो, अच्छा नहीं है।”

कैटरीना ने दिया ये जवाब

आमिर खान की बात काटते हुए कैटरीना ने कहा, “अगर लाइफ में कभी ऐसा मौका आया तो कुछ कारणों से मैं रणबीर के गाने ‘बेशर्म’ पर डांस करने वाली हूं। मैं उसकी शादी में ‘बेशर्म’ पर नाचने वाली हूं।”

आमिर ने की अपनी शादी की बात

इसके बाद आमिर खान बोले, “अब तक तो आप सलमान के बारे में पूछते रहते थे अब रणबीर के बारे में पूछ रहे हो। मेरे बारे में क्यों नहीं पूछते। अभी तीन बाकी है मेरी भईया।” आमिर की ये बात सुनकर सब हंसने लगे।

रणबीर से ब्रेकअप पर क्या बोली थीं कैटरीना

कैटरीना कैफ ने वोग मैगजीन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने रणबीर और अपने ब्रेकअप पर बात की थी। जहां प्यार में दिल टूट जाने पर लोग दुखी होते हैं, वहीं कैटरीना ने इसे आशीर्वाद की तरह बताया था। कैटरीना ने कहा कि वो ऐसा वक्त था जब उन्होंने खुद पर फोकस किया और उन्हें समझ आया कि वो खुद को जानती ही नहीं थीं। इसके बाद उन्होंने खुद के बारे में बहुत कुछ जाना। कैटरीना ने कहा था, “मुझे समझ आया कि ये मेरा ईगो था, जिसे चोट लगी थी। हालांकि मैं मानती हूं कि ब्रेकअप एक छिपे हुए आशीर्वाद के रूप में मेरी जिंदगी में आया।”