Katrina Kaif:  कैटरीना कैफ अपने रिलेशनशिप को लेकर अकसर खबरों में रहती हैं। एक वक्त था जब रणबीर कपूर संग कैटरीना कैफ का रिलेशन काफी हॉट टॉपिक था। लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। ऐसे में रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के साथ अपनी ‘प्रेम की नैया’ चलाते नजर आते हैं। तो वहीं कैटरीना कैफ भी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। कैटरीना कैफ प्यार मोहब्बत को लेकर बात करते हुए कहती हैं कि अब वह नई चीजों को अपनी लाइफ में जगह दे रही हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ELLE इंडिया के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराती नजर आई हैं।

ऐसे में इस मैग्जीन से प्यार को लेकर खुलकर बात करते हुए कैटरीना कहती हैं- ‘मैं प्यार को लेकर निंदनीय नहीं हूं। मैं प्यार के मामले में काफी खुली हुई हूं, मोहब्बत को लेकर काफी पॉजिटिव फील करती हूं। आपको समझ आजाएगा कि आप कब सही जा रहे हो। यह बहुत कूल है-मैं अब नई चीजों का स्वागत करती हूं, मैं नएपन के इंतजार में हूं। अब नई चीजें एक्सपीरियंस करना चाहती हूं।’ ELLE मैग्जीन के इंस्टाग्राम पेज पर कैटरीना कैफ की तस्वीर के साथ कैटरीना के इस स्टेटमेंट को कैप्शन के तौर पर शेयर किया गया है।

कैटरीना कैफ की कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रही हैं। यह सभी तस्वीरें इस मैग्जीन के फोटोशूट की ही हैं। कैटरीना जल्द ही सलमान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार है। सलमान और कैटरीना की जोड़ी के दीवानों के लिए फिल्म सिनेमाघरों में 5 जून को आ रही है। ईद के खास मौके पर सलमान खान अपने फैन्स के लिए ये फिल्म ला रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)