बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीते दिन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड थे और इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल होने के बाद उनकी एक्साइटमेंट चार गुणा बढ़ गई थी। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ सितारे भी शामिल हुए थे, जिसमें कबीर खान, मिनी माथुर, शरवरी वाघ और अंगद बेदी शामिल हैं।

हालांकि शादी की रस्में खत्म होने के बाद जहां बॉलीवुड के बाकी सितारे मुंबई वापस लौट आए तो वहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी सवाई माधोपुर से रवाना हो गए। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों साथ में एयरपोर्ट पर नजर आए।

एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ जहां पीले रंग के सूट में नजर आईं तो वहीं विक्की कौशल कुर्ता पहने दिखाई दिए। दोनों प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुईं इन तस्वीरों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के शादी के बाद का लुक भी नजर आया।

तस्वीरों में दोनों बॉलीवुड सितारों का अंदाज वाकई में देखने लायक था। उनके अलावा एक्ट्रेस शरवरी वाघ और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी जयपुर एयरपोर्ट पर साथ नजर आए। उनके साथ-साथ फिल्म निर्माता कबीर खान और एक्ट्रेस मिनी माथुर व एक्टर अंगद बेदी भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

बताया जा रहा है कि खुद कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ और उनकी मम्मी ने भी शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी। खास बात तो यह है कि विक्की कौशल के पापा शाम कौशल ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स से बातचीत भी की। दरअसल, फोटोग्राफर ने उनसे नए शादी-शुदा दंपति के बारे में सवाल किया।

इसके जवाब में शाम कौशल ने कहा, “भगवान की दया से सब ठीक है।” इतना ही नहीं, उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को उपहार बांटे और मिठाइयां भी खिलाईं।

शाम कौशल द्वारा बांटे गए उपहारों पर लिखा था, “हमारे साथ आने के लिए सफर करने पर आपका ढेर सारा धन्यवाद। आपकी मौजदूगी, आपके शब्द और आपके प्यार ने हमारे दिन को और भी खास बना दिया। आशा करते हैं कि आपने अच्छा समय बिताया होगा।”

बता दें कि शादी के बाद खुद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। कैटरीना कैफ ने फेरों से जुड़ी फोटोज को साझा करते हुए लिखा, “हमारे दिल में मौजूद प्यार और कृतज्ञता हमें इस पल तक ले आई। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ नए सफर की शुरुआत करेंगे।”