बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी के खास मौके पर परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे व खास दोस्त शामिल हुए थे। राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं। वहीं अब दोनों की मेहंदी पार्टी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी व शादी से जुड़ी अन्य रस्में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गई थीं। एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी में भी भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। खास बात तो यह है कि मेहंदी सेरेमनी पर कैटरीना कैफ ने जमकर डांस भी किया था। विक्की कौशल और बाकी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ वह अपने ससुर के साथ भी खूब नाची थीं।
कैटरीना कैफ द्वारा साझा की गई इन फोटोज में वह और विक्की कौशल एक ही रंग में रंगे नजर आए। जहां एक्ट्रेस मेहंदी कलर के लहंगे में नजर आईं तो वहीं विक्की कौशल भी उनसे मैच करते हुए कुर्ता पजामा पहने दिखाई दिए। फोटोज में दोनों का ही लुक देखने लायक है।
कैटरीना कैफ अपनी एक फोटोज में जहां विक्की कौशल के साथ डांस करती हुई नजर आईं तो वहीं अगली तस्वीरों में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ, बहन इसाबेल के साथ डांस करती दिखाई दीं। इससे अलावा एक फोटो में वह अपने ससुर यानी विक्की कौशल के पिता शाम कौशल के साथ भी भांगड़ा करती नजर आईं।
कैटरीना कैफ ने इन फोटोज को साझा करते हुए लिखा, “मेहंदी ता सजदी जे नचे सारा टब्बर।” एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी खूब कमेंट किये। प्रियंका चोपड़ा ने एक्ट्रेस की फोटोज पर फायर और हार्ट शेप इमोजी साझा करते हुए रिएक्शन दिया। उनकी इन तस्वीरों को अब तक 32 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
बता दें कि एक्ट्रेस के अलावा विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर मेहंदी पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में एक्टर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती और डांस करते हुए नजर आए।