Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) को प्रमोट करने पहुंची थीं।

उनके साथ फिल्म के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी थे। शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने तमाम सवाल पूछे। इस दौरान कैटरीना ने अपनी शादी से जुड़े तमाम किस्से भी साझा किए।

कपिल शर्मा को क्यों नहीं दिया था न्योता? कपिल शर्मा ने बातों-बातों में कैटरीना से कहा कि वो शादी में आने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में ध्यान आया कि उन्हें न्योता ही नहीं मिला है। इसका जवाब देते हुए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा कि चूंकि उनकी शादी कोरोना काल में हुई थी इसलिए गिने-चुने मेहमानों को बुलाया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी में अपने कई करीबी दोस्तों को भी नहीं बुला पाई थीं।

जूता-छुपाई के दौरान हो गई थी लड़ाई: कपिल शर्मा ने कैटरीना कैफ से पूछा कि चूंकि उनकी 7 बहने हैं तो क्या जूता छुपाई की रस्म के दौरान विकी कौशल अपना जूता बचाने में कामयाब रहे थे? इसपर कैटरीना ने बताया कि जूता-छुपाई की रस्म के दौरान उनकी बहनें और विकी कौशल के दोस्त आपस में करीबन झगड़ पड़े थे। एक्ट्रेस ने कहा ‘मुझे तेज शोर सुनाई पड़ा, पीछे मुड़ी तो देखा कि दोनों तरह के लोग आपस में जूता खींच रहे हैं…लेकिन मुझे ध्यान नहीं कि जीता कौन था’।

विकी कौशल को घर में किस नाम से बुलाती हैं? कपिल शर्मा ने कैटरीना कैफ से सवाल किया वह घर में विकी कौशल (Vicky Kaushal) को किस नाम से बुलाती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘किट्टू’ के नाम से। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में आई अनुराग कश्यप की रोमांटिक ड्रामा ‘मनमर्जियां’ के ट्रेलर में पहली बार विकी कौशल को देखा था। उस दौरान विकी कौशल इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए जद्दोजहद कर थे। कैटरीना ने बताया कि वो पहली नजर में ही विकी को देखकर उन पर फिदा हो गई थीं। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।