Katrina Kaif, Malaika Arora: कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ न्यूड कलर का बॉडी सूट पहने दिखी थीं। कैटरीना का ये बॉडी सूट बहुत लोगों को जाना पहचाना सा लगा।

दरअसल, कैटरीना ने ठीक वैसा ही न्यूड शेड बॉडीसूट पहना था जैसा कि मलाइका अरोड़ा पहने दिखी थीं। कुछ दिनों पहले मलाइका की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें मलाइका ठीक ऐसा ही न्यूड बॉडीसूट पहने दिखी थीं जिसे देख लोगों ने अजीबों-गरीब रिएक्शन दिए थे।

कुछ ऐसे ही रिएक्शन कैटरीना की इन तस्वीरों पर भी देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा-‘मुझे लगा कपड़े ही नहीं पहने तुमने।’ ऐसे ही कमेंट मलाइका को भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर मिले थे। ‘ये क्या पहन कर आ गईं..’ Malaika Arora के न्यूड शेड जिम वियर को देख बोले लोग, बुरी तरह हो गईं ट्रोल

कैटरीना की तस्वीरों पर एक व्यक्ति कमेंट कर कहता- ऐसे कपडे पहन कर क्या जताना चाहते हो आप लोग। तो किसी ने कहा- अरे कैटरीना मलाइका के नक्शे कदमों पर चल रही हो क्या? एक यूजर ने कहा-ओह कैटरीना यू लुकिंग डार्लिंग। तो कोई बोला- ‘मलाइका को देख कर पहना है ना तुमने, अच्छा लग रहा है।’

बता दें, मलाइका अरोड़ा जिम जाते वक्त इन कपड़ों में देखी गई थीं। अकसर कपड़ों के लिए ही मलाइका ट्रोल होती है। ऐसे में मलाइका को इस बार भी लोगों  ने आड़े हाथों लिया। मलाइका के लिए भद्दे कमेंट भी सामने आए तो किसी ने मलाइका के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं मलाइका के फैंस उन्हें ट्रोल से बचाते भी दिखे। Malaika Arora के न्यूड बॉडी सूट की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप, इसी ड्रेस पर हुई थीं ट्रोल

मलाइका के फैंन ने मलाइका का सपोर्ट करते हुए कहा- ‘ये मलाइका की मर्जी है वह कुछ भी पहनें। वह उस मुकाम पर हैं और वैसे भी इस तरह के कपड़े कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं। ‘ तो किसी ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांकों फिर किसी दूसरे को कुछ कहना।’