बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ऐसे में अब लोगों को मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वो इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है कि कटरीना कैफ शादी से पहले उन पर भड़क गई थीं और शादी को कैंसिल करने की धमकी तक दे डाली थी। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में…
विक्की ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। ‘सैम बहादुर’ एक्टर ने बताया कि उन्होंने शादी से पहले ‘जरा हटके जरा बचके’ की आधी शूटिंग कर ली थी और फिर शादी के लिए फ्लाइट ली थी और शादी के दो दिन बाद ही मेकर्स उन्हें सेट पर बुला रहे थे। जहां फिल्म के मेकर्स ने विक्की पर वापस लौटने का प्रेशर बनाया था वहीं, कटरीना कैफ दो दिन बाद लौटने वाली बात पर भड़क गई थीं और धमकी दे डाली थी।
विक्की ने आगे बताया कि कटरीना ने उन्हें कहा कि अगर दो दिन बाद ही सेट पर जाना है तो वो शादी रहने ही दें। इसके बाद एक्टर ने मेकर्स को नहीं कहा और पांच दिन के बाद फिल्म के सेट पर वापस लौटे।
कटरीना से शादी के बाद बदल गई जिंदगी
इतना ही नहीं विक्की ने ये भी बताया कि कटरीना से शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई। एक्टर मानते हैं कि शादी असल में खूबसूरत रही। अपने लिए साथी ढूंढने को वो ब्लेसिंग मानते हैं। विक्की का मानना है कि ये बहुत ही अच्छी फीलिंग है। वो एक प्यारी इंसान हैं। उनके साथ रहना और जिंदगी को एक्सप्लोर करना मजेदार है। ‘सैम बहादुर’ एक्टर कहते हैं कि उन्होंने ऐसा एक्सपीरियंस पहले कभी नहीं किया था। आपको बता दें कि विक्की और कटरीना कैफ ने साल 2021 में शादी की थी। दोनों वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
‘एनिमल’ से है बॉक्स ऑफिस क्लैश
बहरहाल, अब अगर विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ की बात की जाए तो इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस दिन रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है।