Katrina Kaif : कैटरीना कैफ बेहद स्टाइलिश हैं। कैटरीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारती’ का खूब प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान कैटरीना कभी साड़ी पहने तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। कैटरीना को स्टाइल करने में उनकी बेस्ट फ्रेंड और स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ का भी हाथ है। स्टाइल के मामले में अनीता श्रॉफ भी कैटरीना की मदद करती हैं।
ऐसे में अनीता बताती हैं कि एक बार उन्हें कैटरीना का माप लेना था। ऐसे में वह उनके घर गई थीं। लेकिन कैटरीना के घर जाकर उन्हें अंडरवियर में ही काम करना पड़ा था। हाल ही में कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल स्टाइलिस्ट और बेस्ट फ्रेंड अनीता के साथ BBF में नजर आईं। इस बीच दोनों ने खूब बातें कीं। तो वहीं अनीता ने एक बात का खुलास भी किया। कैटरीना अकसर अपने दोस्तों से चीजें का लेनदेन करती रहती हैं।
ऐसे में अनीता बताती हैं कि ‘कैटरीना के घर मैं एक बार माप लेने के लिए गई थी। तभी कैटरीना को मेरी जींस पसंद आ गई। उन्होंने कहा कि वह मुझे दें। वह जींस ट्राय करना चाहती थीं।’ ऐसे में अनीता ने अपनी जींस उतार कर कैटरीना को पहनाई।’ इस बीच अनीता को बिना पैंट के अपना काम पूरा करना पड़ा।
This week’s BFFs #katrinakaif and #anaitashroff are fierce and 100% unfiltered! Catch them on the next episode of #BFFsWithVogue, this Saturday at 9 PM on @colors_infinity
Presented by @JeepIndia Powered by @Realisadiamond Also available on @voot pic.twitter.com/6NRk6Fswhq— Neha Dhupia (@NehaDhupia) May 29, 2019
बता दें, इन दिनों कैटरीना काफी बिजी चल रही हैं। 5 जून को कैटरीना सलमान की फिल्म ‘भारत’ जो आ रही है। फिल्म भारत में कैटरीना और सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी हैं।