बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आएगी। भारत की टीम इन दिनों माल्टा में शूटिंग कर रही है। करीब 15 घंटे पहले कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि ‘जब है जान’ एक्ट्रेस का फिल्म ‘भारत’ में भी इसी तरह के लुक में नजर आएंगी।
कैटरीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- माल्टा। व्हाइट और रेड की चेक शर्ट में नजर आ रहीं कैटरीना कैफ पहले से काफी बदले हुए अंदाज में दिखाई पड़ रही हैं। कैटरीना कैफ कर्ली हेयर और स्मोकी आईस में नजर आ रहीं हैं। तस्वीर को अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं। फैन्स कैटरीना के इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया है। शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले ही ‘क्वांटिको’ एक्टर ने फिल्म से बैकऑउट कर लिया था। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने कैटरीना कैफ के फिल्म का हिस्सा होने की घोषणा की थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में ही बनीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आ चुकी है। दर्शकों को दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। कैटरीना कैफ इसके अलावा आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान लीड भूमिका में हैं। ‘जीरो’ इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होगी।