बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ भले ही भारत में पली बड़ी नहीं हैं, लेकिन उनमें संस्कार कूट-कूटकर भरे हैं। इस बात का सबूत एक्ट्रेस ने कई मौकों पर दिया है। कटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को अपनी शादी के दो साल पूरे करने वाले हैं। कटरीना अपने ससुराल में काफी खुश हैं। कटरीना अपने सास-ससुर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और ये उनके नए वीडियो में देखा जा सकता है।

कटरीना कैफ अपने पति एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। विक्की के माता-पिता भी इस इवेंट में शामिल हुए। कटरीना का अपने सास-ससुर और देवर सनी कौशल के साथ एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी सास वीना कौशल से संभलकर चलने को कह रही हैं। इस दौरान उनकी केयर साफ नजर आ रही है। जिसके लिए नेटिजन्स कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें संस्कारी बहू बोल रहे हैं।

वीडियो में कटरीना, वीना कौशल और देवर सनी कौशल को गले लगाते भी नजर आ रही हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ को कई बार एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखा गया है। विक्की ने बहुत बार कहा है कि वह कटरीना से बहुत प्यार करते हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

अपने हालिया इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा था कि कटरीना के साथ रहना उनके लिए बहुत दिलचस्प है। वह उनके साथ लाइफ को एक्सप्लोर करते हैं। विक्की ने कहा था,”उसके साथ जीना और उसके साथ लाइफ एक्सप्लोर करना मजेदार है। मैं ज्यादा ट्रैवल नहीं करता था, लेकिन उसके मेरे जीवन में आने के बाद, मैंने और अधिक ट्रैवल करना शुरू कर दिया। मैं ऐसा था कि ये तो मैंने लाइफ में किया ही नहीं था। आपको एक-दूसरे के बारे में बहुत सी नई चीजें शेयर करने को मिलती हैं, इसलिए यह खूबसूरत है।”

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना इस वक्त सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आ रही हैं। इसके बाद वह ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखने वाली हैं, जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति हैं। वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।