Katrina Kaif:’भारत’ स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जा पहुंचे। जहां दोनों स्टार्स ने जमकर मस्ती की। इस बीच कपिल ने सलमान और कैटरीना से भी कई सवाल पूछे जिनके जवाब दोनों ने खुलकर दिए। शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल कैटरीना से  पूछते हैं कि आपको किसी चीज से डर लगता है। ऐसे में कैटरीना कैफ जवाब देती हैं – ‘प्यार से…।’

बता दें, ये सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का डायलॉग है। तो वहीं कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के बाद दोनों का जल्द ही ब्रेकअप भी हो गया था। ऐसे में कैटरीना के इस जवाब पर सलमान खान के एक्सप्रेशन देखने वाले होते हैं।

आगे कपिल कहते हैं कि उनके लिए एक बुरी खबर है। कैटरीना पूछती हैं क्या? तो कपिल कहते हैं-‘मेरी शादी हो गई।’ ऐसे में कैटरीना हंसने लगती हैं। इसके बाद कैटरीना कपिल से कहती हैं – ‘आप काफी फिट लग रहे हैं।’ कपिल कैटरीना के मुंह से ये सुनकर बहुत खुश हो जाते हैं। तभी सलमान कपिल की टांग खींचते हुए कहते हैं – ‘सांस छोड़ो’। देखें वीडियो:-

बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जा पहुंचे हैं। इस फिल्म में सलमान और कैट के अलावा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं। बतादें कपिल और सुनील दोनों ने साथ में काफी काम किया। लेकिन बीच में दोनों कॉमेडियन्स के बीच झगड़े की खबर आई थी।

इसके बाद से ही कपिल-सुनील के बीच के रिश्ते खराब हो गए जिसके बाद से कपिल के शो में सुनील फिर कभी नहीं दिखाई दिए। ऐसे में सुनील अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रोमोशन के लिए भी सलमान खान और कैटरीना के साथ कपिल के शो पर नहीं आए। बता दें, कपिल के शो को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)