कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहती हैं। साल 2015 में हुए आईपीएल सेरेमनी के दौरान कैटरीना ने अपने मूव्स से दुनिया को दीवाना बना लिया था। ‘काला चश्मा गाने’ के डांस को देखकर लाखों लड़कियां कैटरीना से फिटनेस गोल्स लेती हैं। कैटरीना कैफ खुद अपने वर्कआउट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। पिछले कुछ सालों से कैटरीना यासमीन कराचीवाला से ट्रेनिंग ले रही हैं। लेकिन इसी बीच कैटरीना ने एक फोटो शेयर कर अपने फैन्स को हैरानी में डाल दिया है। कैटरीना ने फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह जिम को अलविदा कह रही हैं।

अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी में कैटरीना ने जिम के अंदर की अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”बाय-बाय जिम, दस सालों के बाद हम एक नई जगह जा रहे हैं।” दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि कैटरीना बाय-बाय सिर्फ अपनी जिम के वेन्यू को कह रही है। कैटरीना की ट्रेनर यासमीन अपनी जिम को नई जगह पर शिफ्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने जिम को मूव करने के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे।

https://www.instagram.com/p/BiLg680h6rk/?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि यह मेरे स्वभाव में है। हम सब अलग-अलग तरह के लोग हैं। हमारी ताकत और कमजोरी अलग-अलग तरीके की है। मैं नेचर से ही शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग हूं। डांस मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है। डांस मेरे लिए बेहद रुचिकर है।” वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में कैटरीना के साथ अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। इसके साथ ही कैटरीना कैफ शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ की भी शूटिंग कर रही हैं।

ragini mms actress, ragini mms actress karishma sharma, ragini mms actress boldness, arishma sharma actress boldness, ragini mms, karishma sharma on instagram, karishma sharma shared a picture without top, entertainment news,bollywood news, television news, entertainment news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/