Katrina Kaif-Ranbir Kapoor: कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के चर्चे काफी सुर्खियों में रहे। ऐसे में रणबीर कैटरीना का नाम जब भी साथ में आता है, सभी के कान एक दम से खड़े हो जाते हैं। ऐसे में अब कैटरीना कैफ अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ में जा पहुंची हैं। यहां कैटरीना कैफ अरबाज से ढेरों बातें करती दिख रही हैं। दरअसल, इस शो का हाल ही में एक टीजर सामने आया है। टीजर में कैटरीना कैफ रणबीर और अपने बारे में भी बात करती नजर आती हैं।

इस बीच कैटरीना कैफ से अरबाज खान पूछते हैं कि ‘क्या आपके पास कोई दूसरा अकाउंट भी है जिससे कि आप दूसरों को चोरी छिपे देखती हों?’ ऐसे में कैटरीना कैफ जवाब में कहती हैं- ‘बिलकुल नहीं बाबा, लेकिन रणबीर कपूर के पास है। रणबीर के पास है …और रणबीर कपूर ने ही मुझे बताया कि इंस्टाग्राम कैसे काम करता है।’

बता दें, कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पर ऑफीशियल अकाउंट है जिसमें वह काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन रणबीर कपूर का कोई भी ऑफीशियल अकाउंट नहीं है। लेकिन कैटरीना बताती हैं कि रणबीर सोशल मीडिया पर हैं।

ऐसे में हो सकता है कि रणबीर सोशल मीडिया पर हों। इससे पहले जब अरबाज खान के शो में करीना कपूर खान आई थीं।  तो उनसे भी अरबाज खान ने इस तरह का सवाल पूछा था, जिसको लेकर करीना ने सहमती जताई थी कि वह इस तरह का अकाउंट रखती हैं और सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, कौन किसके बारे में क्या कह रहा है उसकी खबर रखती हैं।

बता दें, कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना औऱ सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)