आने वाली फिल्म फितूर में कैटरीना कैफ के लाल रंग के बालों की काफी चर्चा हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कैटरीना के इस लुक के लिए प्रोड्यूसर्स ने 55 लाख रुपए खर्च किए हैं। आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना की यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि कैटरीना का लुक बिल्कुल परफेक्ट हो, जिसकी वजह से वे इतनी बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार हो गए। यह भी कहा जा रहा है कि कैटरीना को शुरुआत में अपने बालों को मनमुताबिक कलर देने के लिए कोई प्रोफेशनल नहीं मिला। उनकी तलाश लंदन के एक हेयर कलरिंग एक्सपर्ट पर जाकर खत्म हुई।