‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस के कारण फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 94 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच बॉलीवुड बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वीडियो शेयर कर अवेंजर्स के हिंदी संस्करण की बात कही है। सिद्धार्थ ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ”भारतीय की तैयारी में। हैगटैग अवेंजर्स, कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय चोपड़ा।” वीडियो में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा टायर के साथ वर्कऑउट करते हुए नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहीं कैटरीना कैफ और ग्रीन कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे सिद्धार्थ ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पोस्ट में फैन्स कमेंट कर फिल्म में कैरेक्टर्स के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम सुझा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शाहरुख खान आयरन मैन के रोल के परफेक्ट हैं, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, सलमान खान थानोस के लिए सही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ तुमने मेरा दिन बना दिया। वहीं कैटरीना के फैन क्लब ने लिखा, मुझे लगता है कि अवेंजर्स के लिए कैटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी सबसे परफेक्ट होगी। बेस्ट च्वॉइस फॉर अवेंजर्स। हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ की कहानी विलेन और सुपरहीरोज पर आधारित है। फिल्म में विलेन थानोस भंयकर और खूंखार है और फिल्म में सुपरहीरो से लड़ाई करते हुए दिखाया गया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख नजर आएंगी। इसके अलावा कैटरीना कैफ आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ के लिए भी शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में कैटरीना के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।