भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी का जश्न जारी है। अनंत आज राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में कई बड़ी हस्तियां इस बिग फैट वेडिंग (Anant-Radhika wedding) का हिस्सा बनने पहुंची हैं। खासकर बॉलीवुड के तमाम सितारे अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं। इस बीच बी टाउन की चिकनी चमेली यानी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) चर्चाओं में आ गई हैं।

दरअसल, कटरीना ने अपने हस्बैंड और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के फंक्शन में एंट्री की। इस दौरान अदाकारा लाल रंग की सिंपल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। कटरीना ने अनकट डायमंड सेट पहना हुआ था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। जबकी विक्की कोशल क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए।

हालांकि, कपल की शादी में एंट्री से जुड़े वीडियोज को देखकर एक बार फिर कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के चर्चे तेज हो गए हैं। इतना ही नहीं, वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स का कहना है कि अब एक्ट्रेस का बेबी बंप भी साफ नजर आने लगा है।

यहां देखें वीडियो-

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कैट का बेबी बंप दिख रहा है, जल्द ही गुड न्यूज मिलने वाली है।’, तो दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘कटरीना पक्का प्रेग्नेंट हैं, उनके चेहरे पर ही नजर आ रहा है।’ इन सब से अलग एक और यूजर लिखते हैं, ‘मेरा सीधा ध्यान कटरीना के बेबी बंप पर ही गया, विक्की कौशल अब पापा बनने वाले हैं।’ यानी फैंस बड़ी ही बेसबरी के साथ अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की ओर से गुड़ न्यूज का इंस्तार कर रहे हैं। हालांकि, इस खबर को लेकर कपल की ओर से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है।

बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद से कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रही हैं। हालांकि, इस बार इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।