Katrina Kaif and Ranbir Kapoor: कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर कुछ वक्त पहले काफी चर्चा हो रही थी। खबरें तो ये भी थीं कि कैटरीना कैफ कपूर परिवार से काफी मेलजोल बढ़ा रही हैं और जल्द ही रणबीर-कैटरीना की शादी भी हो सकती है। लेकिन तभी अचानक रणबीर कपूर की लाइफ में आलिया भट्ट की एंट्री हो गई। इसी बीच खबरें आईं कि कैटरीना कैफ और रणबीर का ब्रेक अप हो गया। अब कैटरीना रणबीर संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बातें शेयर करती दिखीं। कैटरीना कहती हैं कि खुद पर ध्यान देने के लिए उन्होंने रणबीर से दूरियां बनाईं।

मिरर को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने कहा- ‘मुझे ब्रेक लेना बेहद जरूरी था। क्योंकि मुझे खुद को बनाना था, री-बिल्ड करना था। इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। मैं क्या कर सकती हूं और बेहतर से बेहतर बन सकती हूं। जब मैं लो फील करती हूं एक चीज मुझे हमेशा बेहतर फील कराती है, मेरी मां की कही बात- कि हर औरत और लड़की इस चीज से जूझती है। आपको लगता है कि आप अकेले हैं, लेकिन आप अकेले नहीं होते….। ‘

प्यार और रिलेशनशिप पर बोलते हुए कैटरीना आगे कहती हैं-प्यार एक बहुत खूबसूरत चीज है लेकिन हमेशा याद रखें कि आपकी अपनी भी पहचान है। आपकी कोई पहचान न बने। कैटरीना ने कहा- ‘रिलेशनशिप में रहना बेहद खूबसूरत चीज है। मेरे पास अपने पार्टनर को देने को बहुत कुछ है। लेकिन अब मैं ये जान गई हूं कि कोई भी आपको आपकी खुद की आइडेंटिटी (पहचान) नहीं देता।’

बता दें, आलिया और रणबीर का नाम साथ में जुड़ने के बाद रणबीर और कैट अलग हुए। उस वक्त रणबीर-आलिया साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में कैटरीना से रणबीर की दूरिया बनने लगीं। खबरें रहीं कि आलिया की वजह से कैटरीना और रणबीर का ब्रेकअप हो गया। हालांकि आलिया और कैटरीना काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों अकसर रेड कार्पेट, अवॉर्ड फंक्शन जैसे इवेंट्स में एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करती दिखती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)