katrina kaif on heartbreak: कैटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सितारों संग भी जुड़ चुका है। हालांकि कैटरीना का रिश्ता दोनों सितारों संग ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था और इनके रास्ते अलग हो गए थे। वहीं एक इंटरव्यू में कैटरीना ने दिल टूटने के सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी थी।
कैटरीना की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में सलमान खान कैटरीना से रिश्ता तोड़कर सुष्मिता सेन से नाता जोड़ लेते हैं। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज के दौरान एक इंटरव्यू में कैटरीना से दिल टूटने को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में कैटरीना ने कहा था, ”मेरे विचार से किसी भी महिला के लिए अपनी महत्ता अंदर से आती है, न किसी उसके आदमी से। कैटरीना ने आगे कहा था, यदि कोई आदमी किसी दूसरी महिला के लिए आपको छोड़ देता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी गलती है।”
जब कैटरीना से सवाल पूछा गया कि वह प्यार और लस्ट के बीच में किसका चुनाव करेंगी? जवाब में कैटरीना ने कहा था कि वह प्यार को चुनेंगी न कि लस्ट। ज्यादा अटेंशन मिलने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा था, ”हां, लोग अच्छी और खराब दोनों बातें ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा बोलते हैं। हर समय लोग मेरी तारीफ करें मैं ऐसा नहीं चाहती।”
करियर की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार सलमान खान संग ‘भारत’ फिल्म में देखा गया था। फिल्म ने ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी।