कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जिनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। कैटरीना के फैन्स उनके साथ एक सेल्फी या फिर ऑटोग्राफ लेने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है जिसमें एयरपोर्ट पर वह अपने एक फैन की हरकत के चलते गुस्सा हो जाती हैं।
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। कैजुअल लुक में एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त कैटरीना के फैन्स की भीड़ उन्हें घेर लेती है। कई पुरुष फैन्स कैटरीना के संग सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बात से परेशान होकर कैटरीना नाराजगी जाहिर करती हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कैटरीना अपने फैन्स से धक्का-मुक्की कर और जल्दबाजी में फोटो खींचने से मना कर रही हैं। कैटरीना कहती हैं कि आराम से तस्वीरें लीजिए।
कैटरीना के इस वीडियो पर कई सारे लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि कैटरीना का गुस्सा करना एकदम जायज है। एक इंस्टा हैंडल ने लिखा- एक आदमी कैटरीना के बेहद नजदीक जाने की कोशिश कर रहा है, वह एक महिला हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा पहले करने का हक है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- आजकल के भारतीय फैन्स को हो क्या गया है? फैन्स होने के नाते आपको ये हक नहीं है कि आप किसी के व्यक्तिगत स्पेस में भी घुस जाएंगे। सबसे पहले आपको उनसे इजाजत लेनी चाहिए। इन सभी लोगों को पर्सनल स्पेस के बारे में सीखना चाहिए।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं-
करियर की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। ‘जीरो’ के अलावा कैटरीना सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आएंगी।
