Fan Give Marriage Proposal To Katrina Kaif: कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कैटरीना कैफ के दमदार रोल और लुक की तारीफ हो रही है। वहीं हाल ही में कैटरीना कैफ अरबाज खान के चैट शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं कैटरीना ने एक फैन के मैरिज प्रपोजल का भी जवाब दिया।
अरबाज खान के शो में सबसे खास सेगमेंट होता है, जिसमें स्टार्स खुद से जुड़े सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट पढ़ते हैं। ऐसे में कैटरीना कैफ ने भी कई मजेदार कमेंट्स पढ़े। ट्विटर पर कैटरीना को एक शख्स ने शादी के लिए प्रपोज करते हुए ट्वीट लिखा था- ‘नंबर दो और मुझसे शादी कर लो कैटरीना। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हारे बिना मर जाऊंगा’। इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कैटरीना ने भी सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब दिया। कैटरीना ने कहा, ”अच्छा लगा, जब कुछ आपके बारे में इस तरह के इमोशन रखते हैं।”
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद अभी तक कैटरीना कैफ का स्टेटस सिंगल है। हाल ही में कैटरीना कैफ से शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में कैटरीना ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है। कैटरीना ने आगे कहा, ”मैं लाइफ में एक दिन शादी जरूर करूंगी। लाइफ में कुछ भी पहले से तय नहीं कर सकते हैं। हमें जानकारी नहीं होती है कि आने वाले दिनों में क्या होने वाला है?” कैटरीना से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें शादी पर विश्वास है? एक्ट्रेस ने कहा, ”एक इंसान होने के नाते में शादी और बच्चों पर विश्वास रखती हूं और जो कि एक दिन करूंगी।”
करियर की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना के अलावा सलमान खान भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।