बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले कुछ समय से सलमान खान के साथ दबंग टूर में बिजी थीं। टूर के सिलसिले में एक्ट्रेस विदेश के दौरे कर रही थीं। इस दौरान वह कनाडा के वैंकूवर में थीं, जहां पर कुछ लोगों ने कैटरीना के साथ अभद्रता की। परफॉर्म करने के बाद जब वह अपने शो के सेट से लौट रही थीं तो कुछ फैन्स ने उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की जिद करने लगे, लेकिन जब कैटरीना इस बात के लिए राजी नहीं हुई तो उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की।
वीडियो में देख सकते हैं कि कैटरीना यह कहते हुए सुनाई पड़ रही हैं कि मैं आपके साथ फोटो नहीं खिंचाना चाहती, जब वे अपनी कार की ओर जाने लगती हैं तो कुछ फैन्स उनकी जल्दबाजी से नाराज होकर हूटिंग करने लगते हैं। जिसके बाद कैटरीना उन्हें जवाब भी देती हैं और फैन्स बाद में उनके एटीट्यूड को लेकर कमेंट्स करने लगते हैं। हालांकि इसी बीच कुछ फैन्स कैटरीना को घेर लेते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं। कैटरीना भी कुछ फैन्स को सेल्फी और ऑटोग्राफ देती हैं। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि वह सलमान खान के लिए आए हैं न कि कैटरीना के लिए।