इन दिनों बॉलीवुड की एक जोड़ी चर्चा में हैं। रणबीर कपूर और आलिया भटट् के रिलेशनशिप को लेकर हर रोज कोई न कोई नई खबर आ रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने ही रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। इसी बीच रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसको लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने रणबीर और आलिया के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से जब आलिया के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो रणबीर ने कहा, यह अभी बहुत नया है बात करने के लिए। इसे समय और सांस लेने की जरूरत है।

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई कि रणबीर कपूर ने आलिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से बात की थी और यही वजह है कि दीपिका पहले से ही रणबीर और आलिया के बारे में जानती हैं। ब्रेकअप के बाद भी दीपिका और रणबीर बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से राज भी शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ने दीपिका को जब इस बारे में बताया था तो वह काफी खुश हुई थीं।

अब दीपिका के बाद कैटरीना कैफ ने दोनों के रिश्ते पर कमेंट किया है ऐसा माना जा रहा है। कैटरीना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, वह इस पर तभी भरोसा करेंगी जब इसे अपनी आंखों से देखेंगी या तब ही देखेंगी जब इस पर भरोसा करेंगी। इसे पढ़ने के बाद कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि कैटरीना ने यह बात आलिया और रणबीर के लिए लिखी है। कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा कैटरीना शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ में भी नजर आएंगी।

bigg boss, bigg boss 11 ex contestant, bigg boss contestant Hina khan, hina khan photoshoot, hina khan in black jump suit, hina khan buzzy look, television news,entertainment news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/