बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ की फिल्म बार-बार देखो शुक्रवार (9 सितंबर) को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। नित्या मल्होत्रा के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन इस सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए कैटरीना के कथित रूप से बॉयफ्रेंड रहे सलमान खान और रणबीर कपूर प्रमोशन में जुटे हैं।

रणबीर कपूर जहां इन दिनों काला चश्मा पहने घूमते नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह काला चश्मा लगा कर कहते हैं ‘बार बार देखो’ और फिर चश्मा हटा कर कहते हैं ‘फ्रीकी अली’। इस तरह से वह शायद एक तीर से दो निशाने लगा रहे हैं। वह एक तरह से इन दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म फ्रीकी अली भी कैटरीना की फिल्म बार-बार देखो के साथ 9 सितंबर को ही रिलीज हुई है और इस फिल्म का निर्देशन किया है सलमान के भाई सोहेल खान ने।

ranbir kapoor spects

गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर के कैटरीना के साथ ब्रेकअप की खबरें आई थीं, और रणबीर को कैटरीना के घर के पास देखा गया था। हालांकि रणबीर ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें अफवाह बताया था।