बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को इंस्टाग्राम पर 37 लाख लोग फॉलो करते हैं और फेसबुक पर उनके पेज को 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर रखा है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली कैटरीना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दिन भर की हर दिलचस्प गतिविधि को शेयर करने का शौक रखती हैं। वह जब भी किसी नई खूबसूरत ड्रेस को ट्राई करती हैं या कहीं बाहर छुट्टियां मनाने जाती हैं तो अपने फैन्स के लिए उसकी तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलतीं। कैटरीना को नई-नई ड्रेसेज आजमाने का शौक है और उन्होंने अपने फेसबुक कवर पेज पर एक खूबसूरत नीले रंग की ड्रेस में तस्वीर लगा रखी है। हम यहां पर आपको कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी कुछ सबसे खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं।

बता दें कि कैटरीना फेसबुक पर काफी वक्त से हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसी साल 27 अप्रैल को डेब्यू किया है। कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एंट्री करते ही सबसे पहले अपनी समंदर किनारे की एक खूबसूरत तस्वीर और टॉवेल में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। कैटरीना की इस टॉवेल वाली तस्वीर को फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने क्लिक किया था और कैटरीना ने जब यह तस्वीर शेयर की तो उन्होंने इसके लिए कैप्शन में मारियो को थैक्स भी लिखा। इन दोनों ही तस्वीरों को क्रमशः 7 लाख और 5 लाख लोगों ने लाइक किया था। तब से अब तक कैटरीना कुल 75 तस्वीरें और वीडियो इस फोटो शेयरिंग साइट पर शेयर कर चुकी हैं।

कैटरीना कैफ की फ़िल्म जग्गा जासूस से रणबीर कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर। (Picture source – Social media)

कैटरीना के इंस्टाग्राम पर आने के बाद उन्होंने इसी माध्यम से अपने बचपन की भी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने 14 मई को उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी मां के साथ नाचना मेरे बचपन की मेरी सबसे पसंदीदा याद यह थी। कैटरीना की इस तस्वीर को 4 लाख 96 हजार लोगों ने लाइक किया था।