कटरीना कैफ और विकी कौशल एक दूसरे से शादी कर चुके हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उनकी पहली मुलाकात कैसे और कहां हुई? कैसे वो एक-दूसरे के प्यार में पड़े। ‘कॉफी विद करण’ के शो में कटरीना कैफ ने इस बात का खुलासा किया और अपने रिश्ते के बारे में काफी कुछ बताया। कटरीना का कहना है कि वो विकी को जानती भी नहीं थी, सिर्फ उनका नाम सुना था।

कटरीना ने कहा पहले वो विकी को नहीं जानती थी और उन्हें डेट करने का भी कोई प्लान नहीं था। लेकिन जब वो पहली बार विकी को मिली तो एक्टर ने उनका दिल जीत लिया। कटरीना का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते की कोई उम्मीद नहीं थी, बस ये किस्मत थी, जो दोनों को एक साथ ले आई और उन्हें प्यार हो गया।

जोया अख्तर की पार्टी में मिले थे दोनों
कटरीना ने बताया कि वो विकी से पहली बार जोया अख्तर की पार्टी में मिली थीं। जोया ने ही उन्हें विकी के बारे में बताया और उनसे मिलवाया था। बस फिर क्या था पहली ही मुलाकात दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे।

बता दें कि विकी कौशल और कटरीना कैफ पहले भी एक दूसरे को लेकर कॉफी विद करण में बात कर चुके हैं। कुछ सीजन पहले कटरीना ने विकी के बारे में बात की थी। जब विकी शो में आए थे तो करण ने उन्हें इस बारे में बताया था। जिसके बाद वो खुशी से ब्लश करने लगे। उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि कटरीना उनके बारे में बात कर सकती हैं।

कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कटरीना और विकी ने साल 2021,9 नवंबर को शादी कर ली थी। उनकी शादी राजस्थान में हुई थी, जिसमें केवल परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। उनकी शादी काफी प्राइवेट हुई थी, लेकिन इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

आपको बता दें कि कॉफी विद करण-7 के दसवें सीजन में कटरीना अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के लिए आई थीं। उनके साथ को-स्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे। फिलहाल ये एपिसोड स्ट्रीम नहीं हुआ है, केवल इसका प्रोमो ही सामने आया है। ये एपिसोड 8 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम होगा।