नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म ‘बार बार देखो’ की स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इसी धारा में मंगलवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ। बादशाह के रैप के साथ बनाया गया इस फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ पहले ही जबरदस्त तरीके से हिट हो चुका है। दोनों सितारों ने शहर के श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पहुंच कर इस गाने पर डांस किया जिसे रिकॉर्ड करने के लिए फैन्स और मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ उमड़ पड़ी। कैटरीना और सिद्धार्थ ने जिस बिंदास अंदाज में यहां डांस किया इसने उनके फैन्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उनके फैन्स भी इस गाने पर थिरकने लगे। मेट्रो स्टेशन पर डांस के इस वीडियो को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

इतना ही नहीं इन दोनों सितारों ने यहां प्रमोशन करते हुए खूब मस्ती की। इन दोनों ने गाड़ी में सफर करते हुए एक डबस्मैश भी रिकॉर्ड किया जिसमें दोनों काला चश्मा के पुराने रेट्रो हिट को गुनगुनाते नजर आए। इस गाने को गुनगुनाते हुए जहां सिद्धार्थ बहुत ही चुलबुले और नॉटी लग रहे हैं वहीं कैटरीना बहुत ही खूबसूरत और नखरीली लग रही हैं। इस डबस्मैश को भी सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

उधर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सिद्धार्थ और कैटरीना काला चश्मा के नए वर्जन पर झूम रहे हैं। कैटरीना के कुछ फैन्स ने दोनों की लंबाई का मजाक बनाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, “दोनों के सर लगभग कार की छत को छू रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि कोई स्पीड ब्रेकर न आ जाए।”