बॉलीवुड की हसीनाएं इन दिनों अमेरिका में जलवे बिखेर रही हैं। कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, बादशाह जैसे मशहूर नाम ‘ड्रीम टीम’ नाम के सफर पर निकले हैं। ड्रीम टीम अमेरिका के कई शहरों में होने वाले इन सितारों के कंसर्ट सीरीज का नाम है। जब से यह सेलिब्रिटीज अमेरिका रवाना हुए हैं, कैटरीना और आलिया लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को सभी अपडेट्स दे रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ‘ड्रीम टीम’ के सभी सदस्य कड़े प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त थे। आलिया भट्ट ने अपना और कैटरीना कैफ का ‘पूल एरोबिक्स’ की प्रैक्टिस करते एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आलिया ने इसके साथ लिखा है, ”आज पूल में शो से पहले कुछ एरोबिक्स की प्रैक्टिस हो रही है। जिम की जरूरत किसे है जब आपके पास रेजा कटानी हों।”
इससे पहले, कैटरीना ने अपने फेसबुक पेज पर कई वीडियोज व तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें वह अपने साथी सितारों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की इस फौज ने ह्यूस्टन में ड्रीम टीम कंसर्ट की शुरुआत की। जब सभी अमेरिका की उड़ान पर थे, कैटरीना कैफ ने कंसर्ट की तैयारियों में पूरे जोश से जुटी टीम का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के आखिर में सबके सब ‘बार बार देखो’ के गाने ‘काला चश्मा’ पर झूमते नजर आ रहे थे। कैटरीना कैफ ने अपने जन्मदिन (16 जुलाई) के मौके पर फेसबुक ज्वाइन किया था। अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल वह अपने ‘ड्रीम टीम’ कंसर्ट का प्रमोशन के लिए कर रही हैं। उन्होंने अपने पेज पर कई वीडियोज पोस्ट किए हैं।